बिलासपुरःविश्वविख्यात शक्तिपीठ मां नैना देवी को धार्मिक पर्यटन स्थल के साथ अब टूरिज्म की दृष्टि से भी विकसित किया जाएगा. इसके लिए मंदिर न्यास विदेश की तर्ज पर ग्लास स्काई वॉक ब्रिज का निर्माण करेगा. इससे श्रद्धालुओं को यहां रोचक गतिविधि करने का मौका मिलेगा.
ये भी पढ़ें-सीएम जयराम ठाकुर ने ली कोरोना वैक्सीन
बैठक में प्रस्ताव पारित
बिलासपुर के उपायुक्त रोहित जमवाल ने बताया कि हाल ही में मंदिर न्यास की बैठक में इसे लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है. जल्द ही प्रपोजल बनाकर भौगोलिक परिस्थितियों का अध्ययन करने के बाद इसके निर्माण कार्य को शुरू किया जाएगा. उन्होंने बताया कि धार्मिक पर्यटन स्थल के रूप में तो मां नैना देवी विकसित हो चुका है, लेकिन टूरिज्म की दृष्टि से यहां कोई गतिविधि नहीं है.
टूरिज्म को मिलेगा बढ़ावा
ग्लास स्काई वॉक ब्रिज बनने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी इजाफा होगा और टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा. विदेशों में ऐसे ब्रिज का चलन काफी समय से है. उन्होंने इस ब्रिज के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इस ब्रिज का निर्माण वैली के साथ किया जाता है. जब भी कोई व्यक्ति इस ब्रिज यानि ग्लास के ऊपर चलेगा, तो उसे लगेगा वह हवा में चलने की तरह महसूस होगा. इसकी लंबाई करीब 100 मीटर होती है.
ये भी पढ़ें-ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स: छोटे शहरों में रहने के लिहाज से शिमला नंबर वन