बिलापुर:घुमारवीं पुलिस ने एक युवक को 2.5 ग्राम चरस व 0.5 ग्राम चिट्टा के साथ पकड़ा है. आरोपी की पहचान अतुल कौशल(24 वर्ष), पिता का नाम नरेश कुमार, निवासी दकडी चौक वार्ड नंबर 6 के तौर पर हुई है.
युवक के पास से 2.5 ग्राम चरस व 0.5 ग्राम चिट्टा बरामद
मिली जानकारी के अनुसार एसआई मोहर सिंह, आरक्षी सुनील कुमार, हवलदार रमेश चंद की अगुवाई में एक टीम घुमारवीं से पनोल वाया बल्ली जा रही थी. रास्ते में गल्याना पुल के पास एक युवक पुलिस गाड़ी को देखकर घबरा गया. पुलिस ने शक के आधार पर जब उसकी तलाशी ली तो 2.5 ग्राम चरस व 0.5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. पुलिस ने युवक को गिरफ्तार करके नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है.