घुमारवीं:नशे का कारोबार करने वालों पर नकेल कसने के लिए चलाये गए अभियान के बाद अब घुमारवीं पुलिस ने अवैध खनन के खिलाफ मुहिम तेज कर दी है. कर्फ्यू की आड़ में सीर खड्ड में खनन नियमों की धज्जियां उड़ा रहे ट्रैक्टरों का पुलिस ने चालान काटा है. घुमारवीं पुलिस की टीम ने सुबह के समय, मोरसिंघी, कसोल और बछड़ी में करवाई की. जिसमें 6 ट्रक्टरों को बिना परमिशन के अवैध रूप से सीर खड्ड से रेत बजरी और पत्थर ले जाते हुए रंगे हाथ पकड़ा. पकड़े गए ट्रैक्टरों से 27,000 रुपये चालान वसूल किया गया.
अवैध खनन से क्षेत्र की कई पेयजल योजनाओं के भविष्य पर संकट
बता दें कि अवैध रूप से खड्ड से रेत बजरी और पत्थर निकलने से पानी का लेवल बहुत नीचे जा चुका है. वहीं, बजरी निकालने के कारण जीव-जंतुओं का अस्तित्व भी संकट में है. इसके अलावा पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है. अवैध रूप से हो रहे खनन से क्षेत्र की कई पेयजल योजनाओं के भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. दिन प्रतिदिन जलस्तर कम होने से कई पेयजल योजनाएं प्रभावित हो रही हैं.