हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन के समर्थन में घुमारवीं कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ की नारेबाजी - घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस

बिलासपुर के घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस के किसानों के समर्थन में चौबीस घंटे के लिए धरना प्रदर्शन किया है. प्रदर्शन में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई और किसानों के लिए जो कानून केंद्र सरकार ने बनाया है उसका पुरजोर विरोध किया गया है.

congress protest in ghumarwin
किसानों के समर्थन में घुमारवीं कांग्रेस का प्रदर्शन.

By

Published : Dec 2, 2020, 9:20 PM IST

घुमारवीं: नए कृषि कानून के खिलाफ देश के कई हिस्सों में किसानों का प्रदर्शन जारी है. कई संगठन किसानों के समर्थन सामने आए हैं. जिला बिलासपुर के घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस का किसानों के समर्थन में चौबीस घंटे के लिए धरना प्रदर्शन किया गया. धरना प्रदर्शन अखिल कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव व पूर्व विधायक राजेश धर्माणी के नेतृत्व में शुरू किया गया है.

केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

इस धरना प्रदर्शन की शुरुआत महात्मा गांधी को पुष्प अर्पित करने के साथ नगर परिषद के प्रागंण में की गई है. कांग्रेस के इस धरना प्रदर्शन में केंद्र सरकार की गलत नीतियों के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की गई और किसानों के लिए जो कानून केंद्र सरकार ने बनाया है उसका पुरजोर विरोध किया गया है.

किसानों के समर्थन में घुमारवीं ब्लॉक कांग्रेस का प्रदर्शन.

केंद्र सरकार पर कांग्रेस का आरोप

कांग्रेस का कहना है कि अन्नदाताओं का अपमान बिल्कुल भी सहन नहीं किया जाएगा. केंद्र की तानाशाही सरकार इस काले व तानाशाही बिल व कानून को निरस्त किया जाए. किसानों को दिल्ली जाने के लिए रोका जा रहा है साथ ही उनपर तरह-तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं. पूरे देश के किसान केंद्र व मोदी सरकार का इस कानून का विरोध कर रहे हैं और किसानों की मांगों को अनसुना कर रहे हैं.

किसान विरोधी कृषि कानून : राजेश धर्माणी

पूर्व सीपीएस राजेश धर्माणी ने कहा कि केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए जो काला कानून बनाया गया है वह किसान विरोधी है. अगर केंद्र सरकार ने कानून सही बनाया गया होता तो किसानों का यह हाल नहीं होता और उन्हें सड़कों पर उतरना नहीं पड़ता. कांग्रेस सरकार के समय में किसानों को जो सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई थी उन्हें आज छीना जा रहा है और उनके ऊपर तरह के अत्याचार किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें:वन मंत्री राकेश पठानिया ने नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्रिहोत्री पर साधा निशाना, लगाया ये गंभीर आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details