बिलासपुर: जिला में घुमारवीं नगर परिषद के क्षेत्र में उपमंडल व विधानसभा क्षेत्र का इकलौता हेलीपैड दयनीय हालत में है. यह हेलीपैड नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नबर 6 टिक्करी में पड़ता है. हेलीपैड की हालत इतनी खस्ता है कि अगर अपातकाल में किसी नेता की लैंडिंग करवानी पड़े तो भी लैंडिंग मुश्किल है.
घुमारवीं उपमंडल के हेलीपैड की हालत दयनीय, आपात लैंडिंग भी मुश्किल - helipad is in worst condition
घुमारवीं नगर परिषद का इकलौता हेलीपैड दयनीय हालत में है. हेलीपैड में निजी गाड़ीयों की पार्किंग और शराबियों का जमावड़ा लगा रहता है.
घुमारवीं उपमंडल के हेलीपैड की हालत दयनीय
इस हेलीपैड पर अक्सर निजी गाड़ियों के पार्क होने की लाइन लगी रहती हैं. शाम के समय हेलीपैड मे शराबियों का जमावड़ा लग जाता है जिससे वहां से गुजरने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
स्थानीय पार्षद श्याम शर्मा ने कहा कि इस हेलीपैड की मुरम्मत के लिए प्रशासन व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया गया है और उम्मीद है कि घुमारवीं उपमंडल के हेलीपैड की मरम्मत जल्द कर दी जाएगी.
Last Updated : Oct 21, 2019, 8:11 PM IST