हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

घुमारवीं हॉस्पिटल में इस दिन से होगी OPD की शुरुआत, खाद्य आपूर्ति मंत्री ने दिए निर्देश - डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर घुमारवीं

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने रविवार को घुमारवीं सिविल अस्पताल में प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में राजिंद्र गर्ग ने प्रशासन द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर निर्देश जारी किए कि सिविल अस्पताल घुमारवीं में 16 जून से जनरल ओपीडी को खोल दिया जाए.

GHUMARWIN
फोटो

By

Published : Jun 13, 2021, 5:22 PM IST

घुमारवीं: कोरोना कर्फ्यू के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, जिला बिलासपुर के घुमारवीं में संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आने के चलते सिविल अस्पताल में 16 जून से जनरल ओपीडी और आपातकालीन सेवाएं शुरू कर दी जाएंगी.

बता दें 3 मई को प्रशासन ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर घुमारवीं में जनरल ओपीडी को बंद करने के निर्देश जारी किए गए थे. प्रशासन का मानना था कि जनरल ओपीडी को बंद नहीं किया जाता तो अस्पताल परिसर में रोगियों और उनके तामीरदारों का आना-जाना लगा रहता और कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ जाता. जिसे देखते हुए जनरल ओपीडी को बंद कर दिया गया था.

खाद्य आपूर्ति ने जनरल ओपीडी खोलने के दिए निर्देश

खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने रविवार को स्वास्थ्य विभाग प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने कहा कि क्षेत्र में संक्रमण का ग्राफ काफी नीचे पहुंच चुका है और डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर घुमारवीं में रोगियों की संख्या कम हो गई है. राजिंद्र गर्ग ने प्रशासन द्वारा दिए गए फीडबैक के आधार पर निर्देश जारी किए कि सिविल अस्पताल घुमारवीं में 16 जून से जनरल ओपीडी को खोल दिया जाए. ओपीडी खुलने से पहले पूरे अस्पताल परिसर को सैनिटाइज किया जाए.

विशेषज्ञ, मेडिकल ऑफिसर रोगियों की जांच करेंगे

16 जून से अस्पताल में अब सभी विशेषज्ञ, मेडिकल ऑफिसर अपनी-अपनी ओपीडी में रोगियों की जांच के लिए बैठेंगे. उपचार के दौरान जिन मरीजों को अस्पताल में दाखिल करना होगा, उन्हें अस्पताल में दाखिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- विक्रमादित्य ने शेयर की पिता वीरभद्र सिंह की फोटो, कहा: जल्द स्वस्थ होंगे पूर्व सीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details