बिलासपुर:जिला बिलासपुर में इस बार लंबे समय बाद सामान्य वर्ग की महिला को जिला परिषद चेयरमैन की कुर्सी मिलेगी. इस बार रोस्टर के मुताबिक जिला परिषद बिलासपुर का चेयरमैन पद सामान्य वर्ग की महिला के लिए आरक्षित हुआ है. जिला बिलासपुर के कुल 14 जिला परिषद वार्ड में 4 वार्ड में महिला प्रत्याशी जीतकर जिला परिषद पहुंचेंगी. ऐसे में यहां पर 4 महिलाओं के बीच कुर्सी की जंग होगी, लेकिन अन्य 3 वार्ड भी महिला प्रत्याशियों के लिए आरक्षण के मुताबिक आरक्षित किए गए हैं, जिससे इन महिला प्रत्याशियों की दावेदारी को भी नकारा नहीं जा सकता है.
जिला परिषद चेयरमैन का पद लंबे समय के बाद सामान्य वर्ग की महिला के लिए हुआ आरक्षित
जानकारी के अनुसार वर्तमान में कुटलैहला वार्ड से जिला परिषद सदस्य अमरजीत सिंह बंगा जिला परिषद के चेयरमैन हैं. इससे पहले नम्होल वार्ड से कुलदीप ठाकुर चेयरमैन रहे. वहीं इसके अलावा इससे पहले अनुसूचित जाति महिला के लिए चेयरमैन का पद आरक्षित हुआ, जिसमें कुछ समय के लिए वर्तमान में जिला कांग्रेस अध्यक्षा अंजना धीमान भी चेयरमैन पद रहीं. वहीं घुमारवीं क्षेत्र से संतोष धीमान को भी इस कार्यकाल के दौरान ही इस पद पर कार्य करने का मौका मिल चुका है.