हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नेशनल लेवल इंस्पायर अवॉर्ड के लिए हिमाचल के 2 छात्र सिलेक्ट, टॉप 20 में बनाई जगह - BILASPUR CURRENT NEWS

नेशनल लेवल इंस्पायर अवॉर्ड 2019 के लिए हिमाचल के दो बच्चों के साइंस मॉडल का हुआ चयन. दिल्ली के आईईटी कैंपस में हुई थी प्रतियोगिता

नेशनल लेवल इंस्पायर अवॉर्ड

By

Published : Feb 16, 2019, 3:03 PM IST

बिलासपुर: नेशनल लेवल इंस्पायर अवॉर्ड 2019 के लिए हिमाचल के दो बच्चों के साइंस मॉडल का चयन हुआ है. अब ये बच्चे जापान जाकर साइंस की स्टडी करेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन दिल्ली के आईईटी कैंपस में हुआ.

जनकारी के अनुसार, प्रतियोगिता में देशभर के 850 स्कूली बच्चों ने भाग लिया था. वहीं, प्रतियोगिता के लिए हिमाचल के 30 छात्रों का चयन दिल्ली आईईटी के लिए हुआ था. बता दें कि नेशनल लेवल इंस्पायर अवॉर्ड के लिए देशभर के 60 स्कूली छात्रों का चयन हुआ, जिसमें हिमाचल के दो बच्चों ने भी अपनी जगह बनाई है.

नेशनल लेवल इंस्पायर अवॉर्ड

सातवीं नेशनल लेवल इंस्पायर अवॉर्ड का आयोजन दिल्ली आईईटी कैंपस में 14 फरवरी से 15 फरवरी तक हुआ. चयनित छात्रों को विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से सचिव प्रोफेसर आशुतोष शर्मा ने चयन प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया. स्टेट काउंसिल ऑफ एजुकेशन रिसर्च एंड ट्रेनिंग ( एनसीईआरटी) सोलन के स्टेट नोडल अधिकारी शिव कुमार शर्मा की अगुवाई में 13 फरवरी को शिमला से प्रदेश शिक्षा मंत्री डॉक्टर सुरेश भारद्वाज ने नन्हे वैज्ञानिकों को हरी झंडी देकर प्रतियोगिता के लिए रवाना किया था.

चयनित छात्रों में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला धल्याण के सातवीं कक्षा के छात्र कार्तिक धीमान और जिला ऊना से कुटलैहड़ पब्लिक स्कूल बल्ह का विद्यार्थी विनायक राणा का चयन 7वीं नेशनल लेवल इंस्पायर मानक अवॉर्ड योजना 2019 के लिए हुआ है. दोनों छात्र टॉप 20 में जगह बनाने में सफल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details