बिलासपुर: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है. इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन मिल रहे हैं.
इसी कड़ी में जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र नैना देवी में उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है. उनको गैस लाने के लिए ये योजना लागू की है.