हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

यहां महिलाओं को बांटे गए फ्री गैस क्नेक्शन, 'PM मोदी की योजना से करोड़ों परिवारों को हो रहा फायदा' - प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना

बिलासपुर में उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को मुफ्त गैस क्नेक्शन दिए गए. उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन दिए जा रहे हैं.

lpg gas connection

By

Published : Aug 8, 2019, 7:33 PM IST

Updated : Aug 8, 2019, 7:53 PM IST

बिलासपुर: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना भारत के गरीब परिवारों की महिलाओं के चेहरे पर खुशी लाने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई योजना है. इस योजना के अंतर्गत गरीब महिलाओं को मुफ्त में एलपीजी गैस कनेक्शन मिल रहे हैं.

फ्री गैस क्नेक्शन

इसी कड़ी में जिला बिलासपुर के विधानसभा क्षेत्र नैना देवी में उज्ज्वला योजना के तहत गैस वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि मोदी सरकार की ये महत्वाकांक्षी योजना है. इस योजना का उद्देश्य अनुसूचित जाति पिछड़ा वर्ग जिनके पास गैस कनेक्शन नहीं है. उनको गैस लाने के लिए ये योजना लागू की है.

रणधीर शर्मा ने कहा कि करोड़ों परिवारों को इस उज्जवला योजना के तहत लाभ मिल रहा है. हिमाचल प्रदेश में भी गृहणी सुविधा योजना चलाई गई है जिसका अन्य लोग लाभ ले रहे हैं और महिलाएं सशक्त बन रही हैं.

ये भी पढ़ें -24 करोड़ की लागत से तैयार अटल सदन की सरकार ने नहीं ली सुध, 7 महीने बीतने पर भी लोगों नहीं मिल रही सुविधा

Last Updated : Aug 8, 2019, 7:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details