हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर अस्पताल को मिले 4 नए डॉक्टर, अब जिला हॉस्पिटल में मात्र 2 पद खाली - गायनी विशेषज्ञ बिलासपुर अस्पताल

बिलासपुर अस्पताल में चिकित्सकों के अधिकतर पद भर दिए गए हैं. अस्पताल में 25 पद चिकित्सकों के हैं, जिनमें से 23 पदों पर नियुक्ति हो गई है. जिला अस्पताल को चार नए डॉक्टर मिले हैं. जिनमें से एक गायनी विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं देना शुरू कर दिया है.

civil hospital bilaspur
civil hospital bilaspur

By

Published : Jul 29, 2020, 6:40 PM IST

बिलासपुर: सिविल अस्पताल बिलासपुर में अब डॉक्टरों की कमी नहीं होगी. यहां पर नवनियुक्त तैनात चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज के प्रयासों से जिला अस्पताल को चार नए डॉक्टर मिले हैं, जिनमें से एक गायनी विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं देना भी शुरू कर दिया है साथ ही तीन नए चिकित्सक जल्द ही यहां पर कार्यभार संभालेंगे. ऐसे में अब जिला अस्पताल में चिकित्सकों के अधिकतर पद भर दिए गए हैं. जिला अस्पताल में चिकित्सकों के 25 पद मौजूद हैं, जिनमें से 23 पदों पर नियुक्ति हो गई है.

चिकित्सा अधीक्षक डाॅ. एनके भारद्वाज ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए बताया कि यहां मरीजों को बेहतर सुविधा देने के लिए प्रयास जारी हैं. कुछ चिकित्सकों के पद रिक्त चले हुए थे, जिन्हें भर लिया गया है. अस्पताल प्रशासन दूरदराज क्षेत्र से आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को बेहतर सुविधा देने की कोशिश कर रहा है क्योंकि उनका मानना है कि दूरदराज क्षेत्र के लोग लंबा सफर तय करने के बाद अस्पताल पहुंचते हैं. इस दौरान अगर चिकित्सक न मिले तो उन्हें निजी अस्पतालों की ओर रूख करना पड़ता है. इसका सीधा असर मरीजों की जेब पर पड़ता है.

यह चिकित्सक दे रहे सेवाएं

बिलासपुर अस्पताल में डाॅ. सतीश शर्मा शिशु रोग विशेषज्ञ, डाॅ. अंकुश धर्माणी शिशु रोग विशेषज्ञ, डाॅ. अनुपम शर्मा गायनी विशेषज्ञ, डाॅ. अनु बाला गायनी विशेषज्ञ, डाॅ. मंजीत सिंह ईनटी विशेषज्ञ, डाॅ. वंदना नेत्र रोग विशेषज्ञ, डाॅ. ऋषि नाभ सर्जन, डाॅ. शमशेर सर्जन, डाॅ. तरूण हड्डी रोग विशेषज्ञ, डाॅ. अभिषेक रेडियोलोजिस्ट, डाॅ. अनुज कुमार एनेथिसिया, डाॅ. विपिन गर्ग एनेथिसिया, डाॅ. वंदना गौतम एमबीबीएस, डाॅ. दिक्षा एमबीबीएस, डाॅ. नितेश मितल एनेथिसिया, डाॅ. अतुल शर्मा एमडी मेडिसन, डाॅ. अमित शर्मा सर्जन, डाॅ. सौरव शर्मा चर्म रोग विशेषज्ञ, डाॅ. सचिन शर्मा पाॅयोथोलिजिस्ट, डाॅ. किमित जैन चर्म रोग विशेषज्ञ, डाॅ. शिक्षा शर्मा गायनी विशेषज्ञ जिला अस्पताल में सेवाएं दे रहे हैं. वहीं, इनमें तीन चिकित्सक जल्द ही अपनी सेवाएं देना शुरू कर देंगे.

पढ़ें:ई-पीटीएम से अभिभावक बच्चों की पढ़ाई को लेकर शिक्षकों से कर पाएंगे संवाद, समग्र शिक्षा की ओर से नई पहल

ABOUT THE AUTHOR

...view details