बिलासपुर:गोबिंद सागर झील पर स्थित भाखड़ा बांध पर खतरे के बादल मंडराना शुरू हो गए हैं. इस बांध के कुछ स्थानों पर दरारें आना शुरू हो गई हैं. जिससे आने वाले समय में देश के लिए यह एक बड़ा खतरा साबित हो सकता है. इस बांध के नुकसान से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल व अन्य राज्य इसमें सबसे अधिक प्रभावित होंगे. इस बड़ी समस्या को लेकर बीबीएमबी की ओर से केंद्र सरकार को काफी समय पहले एक पत्र भी लिखा गया है, जिसके बारे में यह सारी स्थिति स्पष्ट की गई है. अगर समय रहते केंद्र सरकार इस बारे में कोई बड़ा उचित कदम नहीं उठाती है तो भविष्य में यह संकट पूरे देशभर के लिए बन सकता है.
यह बात मंगलवार को बिलासपुर नगर के सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए कांग्रेस के पूर्व वरिष्ठ मंत्री व पूर्व विधायक रामलाल ठाकुर ने कही. रामलाल ठाकुर ने कहा कि उनके पास यह पुख्ता जानकारी है कि भाखड़ा बांध के कुछ हिस्सों में दिक्कत आ गई है. जिसका परिणाम आज, पंजाब, हरियाणा और दिल्ली भुगत रहा है. उन्होंने कहा कि भाखड़ा बांध के गेट खोल दिए गए हैं, जिसके कारण यहां से पानी नीचे समतल एरिया में जाकर पहुंच चुका है. उन्होंने यह भी कहा है कि भाखड़ा प्रबंधन बोर्ड इस संदर्भ में सही जानकारी नहीं दे रहा है, लेकिन यह सही है कि भाखड़ा के गेट खोले गए हैं.
रामलाल ठाकुर ने कहा कि विदेश से एक टीम भाखड़ा बांध का सर्वे करने के लिए भी पहुंची हुई है. भारत सरकार को इस संदर्भ में कोई उचित कदम उठाने चाहिए, ताकि इस विशालकाय समस्या को जल्द से जल्द हल किया जा सके. उन्होंने कहा कि अगर भाखड़ा बांध को कुछ अधिक नुकसान पहुंचता है तो इससे भारत के कई राज्यों के साथ-साथ पाकिस्तान भी इस बाढ़ की जद में आ सकता है.