बिलासपुर: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के ड्राइवर पर भाजपा युवा मोर्चा बिलासपुर के युवाओं ने हमला किया. हालांकि पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए युवकों को दबोच लिया है.
ये जानकारी बिलासपुर में पत्रकारवार्ता करते हुए सदर के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कही. उन्होंने कहा कि इस मामले पर जब पुलिस के अधिकारियों समेत कर्मचारी इन युवाओं को पकड़ने गए थे तब पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी को गंभीर चोटें पहुंची थी.
बंबर ठाकुर ने कहा कि भाजपा युवा मोर्चा बिलासपुर के अधिकतर युवा नशे का व्यापार कर रहे हैं. बात अगर सदर विस की करें तो नगर के डियारा सेक्टर से लेकर कुठेड़ा क्षेत्र तक के युवा नशा तस्करी कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जितने भी लोग जिला में नशे का व्यापार कर रहे हैं. वह सब सदर विधायक सुभाष ठाकुर के ही आदमी हैं. ऐसे में पुलिस प्रशासन भी इन युवाओं पर कार्रवाई करने से परहेज कर रहा है.
बंबर ठाकुर ने सदर विधायक सुभाष ठाकुर पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि विधायक ने अपने विस क्षेत्र में एक रुपये का भी विकास कार्य नहीं करवाया. बंबर ठाकुर ने कहा कि कुछ दिन पहले ही जिला के एक युवक ने उन्हें फोन के माध्यम से जान से मारने की धमकी दी. जिस युवक ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी वह भी युवा मोर्चा भाजपा बिलासपुर का पदाधिकारी है. उन्होंने कहा कि धमकी के साथ उक्त युवक ने उन्हें कहा कि नशे के खिलाफ मीडिया में आवाज उठाना बंद कर दो वरना अंजाम अच्छा नहीं होगा.
हमला हुआ तो सरकार होगी जिम्मेवार
पूर्व विधायक बंबर ठाकुर ने कहा कि अगर उन पर या उनके परिवार पर किसी भी तरह का हमला होता है तो सरकार इसकी जिम्मेवार होगी. उन्होंने सरकार से मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द सुरक्षा मुहैया करवाई जाए ताकि वह अपने परिवार के साथ समाज में अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें.