बिलासपुर: निर्माणाधीन एम्स में स्थानीय लोगों की समस्याओं की अनदेखी की जा रही है. लोगों का लाखों-करोड़ों का नुकसान हो चुका है, लेकिन एम्स प्रबंधक और जिला प्रशासन की ओर से किसी अधिकारी ने आज दिन तक नुकसान को जायजा नहीं लिया है, बल्कि अपने हक के लिए आवाज उठाने वालों की आवाज को पुलिस के माध्यम से बंद करbeने की कोशिश की जा रही है. यह बात नैना देवी विधानसभा क्षेत्र के विधायक और पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने बिलासपुर में पत्रकारवार्ता में कही.
रामलाल ठाकुर का एम्स प्रबंधन पर आरोप
पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने कहा कि अगर जल्द ही एम्स प्रभावित लोगों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान नहीं किया गया, तो लोगों के साथ मिलकर एक बड़ा आंदोलन होगा. इसकी जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी. उन्होंने कहा कि सात जून को बारिश के चलते लोगों की जमीनें, ग्रीन हाऊस के साथ रिहायशी मकानों को नुकसान पहुंचा है. एक छोटे से नाले ने विकराल खड्ड का रूप धारण कर लिया था. इससे हुए नुकसान को लेकर बाकायदा स्थानीय लोगों के सहयोग से उपायुक्त को भी अवगत करवाया गया है.