बिलासपुर: सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता बंबर ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. बंबर ठाकुर का कहना है कि भाजपा सरकार और संबंधित विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.
बंबर ठाकुर ने कहा कि मारकंड-माकड़ी पंचायत के गांव संदौली में अब तक नाले का निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है, इस नाले के निर्माण में लाखों रुपये खर्च किए जा चुके हैं. भाजपा सरकार और संबन्धित विभाग की लापरवाही के कारण लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. इस अधूरे पड़े काम को पूरा करने के लिए कल्वर्ट पर स्लैब तक नहीं डाला गया है.
कांग्रेस नेता बंबर ठाकुर ने कहा कि मंगलवार को उन्होंने इस क्षेत्र का दौरा किया और ग्रामीणों ने उनसे जल्द से जल्द इस समस्या के स्थाई समाधान की मांग की है. बंबर ठाकुर ने कहा कि विधायक रहते इस पुलिया के लिए 4.50 लाख रुपये स्वीकृत करवाए थे, लेकिन न जाने फिर भी इस अधूरे पड़े पुलिया को पूरा करने में इतनी लापरवाही क्यों बरती जा रही है. अब बरसात का मौसम शुरू होने वाला है और कुछ दिनों ने स्कूल भी खुलेंगे. ऐसे में आने-जाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा.
बंबर ठाकुर ने कहा कि संदोली से बरोग, ठोडु, मंगरोट, मकड़ोग उठाऊ सिंचाई योजना काफी समय से खराब पड़ी हुई है. जिस कारण इन सभी गांवों में कृषि योग्य भूमि का ज्यादातर भाग बंजर है, जिस वजह से किसानों को भारी आर्थिक हानि उठानी पड़ रही है. प्रदेश सरकार पर आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि जिन योजनाओं के लिए कांग्रेस सरकार ने धन उपलब्ध करवा कर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया था, वह सभी काम अभी भी अधूरे पड़े हुए हैं और उन्हें जान-बूझ कर पूरा नहीं किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: हिमाचल में बदलेगा मौसम का मिजाज, भारी बारिश और ओलावृष्टि की संभावना