बिलासपुर:बीजेपी के पूर्व विधायक रिखी राम कौंडल का मंगलवार सुबह हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया. सुबह चार बजे उन्हें हार्ट अटैक आया था. इसके बाद उन्हें परिजनों ने शाहतलाई अस्पताल पहुंचाया जहां चिकत्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
बीजेपी के दिग्गज नेता का निधन, प्रदेश कार्यसमिति की बैठक से हिस्सा लेकर लौटे थे घर - रिखी राम कौंडल बीजेपी से विधायक
बीजेपी के पूर्व विधायक रिखी राम कौंडल का मंगलवार सुबह हृदय गति रुकने के कारण निधन हो गया. रिखी राम कौंडल 5 बार बीजेपी से विधायक रहने के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष भी रहे हैं.
बीजेपी के दिग्गज नेता का निधन.
रविवार और सोमवार को पांवटा साहिब में आयोजित बीजेपी कार्यसमिति बैठक में हिस्सा लेने के बाद रिखी राम देर रात घर पहुंचे थे. सुबह चार बजे हृदय गति रुकने के कारण उनका देहांत हो गया. रिखी राम कौंडल 5 बार बीजेपी से विधायक रहने के साथ-साथ कैबिनेट मंत्री और विधानसभा उपाध्यक्ष भी रहे हैं. बीजेपी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में इनका टिकट काट कर जीआर कटवाल पर दांव खेला था.
Last Updated : Mar 17, 2020, 10:11 AM IST