बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के नवनियुक्त वन एवं खेल मंत्री राकेश पठानिया ने बिलासपुर के सर्किट हाऊस में कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि जंगलों के जरिए रोजगार के साधन विकसित किए जाएंगे. राकेश पठानिया मंत्रालय मिलने के बाद शिमला से अपने गृहक्षेत्र नूरपुर जा रहे थे. शनिवार को वह सर्किट हाऊस में कुछ समय के लिए रूके. जहां उन्होंने बिलासपुर के नेताओं व कार्यकर्ताओं से बातचीत की.
राकेश पठानिया ने अनौपचारिक बातचीत में अपनी प्राथमिकताएं गिनाई. उन्होंने बताया कि हिमाचल में 66 प्रतिशत एरिया जंगलों के अधीन आता है और जंगल हमारे लिए बेशकीमती हैं, जिनके जरिए ज्यादा से ज्यादा रेवेन्यू जुटाया जा सकता है. इसके लिए बड़े स्तर पर प्लानिंग की जाएगी.
वन विभाग के अधीन जो प्रोजेक्ट बिलासपुर, पावंटा साहिब व नूरपुर इत्यादि जगहों पर चल रहे हैं. उनके जरिए भी ज्यादा से ज्यादा राजस्व जुटाने के लिए नई योजनाओं पर काम किया जाएगा. राकेश पठानिया के अनुसार जंगलों में खैर और चीड़ के पेड़ आमदनी का एक बड़ा सोर्स है. खैर और चीड़ को कैश क्रॉप बनाया जा सकता है.