बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में वन विभाग द्वारा सभी प्रडिवीजन में एक-एक मॉडल नर्सरी विकसित की जाएगी. बिलासपुर सर्किल में दो डिवीजन शामिल हैं., जिसके तहत बिलासपुर और कुनिहार डिवीजन में मॉडल नर्सरियां तैयार की जाएंगी. वन विभाग ने 1 हेक्टेयर जमीन पर स्थापित नर्सरियों को मॉडल बनाने के लिए चयनित किया है. जिसमें बिलासपुर शहर की चंगर स्थित नर्सरी, जबकि कुनिहार डिवीजन में अर्की की नर्सरी का डेवलपमेंट किया जाएगा.
71 लाख रुपये में बनेगी मॉडल नर्सरी: खास बात यह है कि इन दोनों ही मॉडल नर्सरियों में एक लाख पौधे तैयार करने की क्षमता होगी. वन मंडल अधिकारियों ने योजना का प्रस्ताव तैयार कर मुख्य अरण्यपाल को सौंप दिया है. जिसके तहत बिलासपुर में मॉडल नर्सरी के निर्माण के लिए 71 लाख रूपये का बजट प्लान बनाया गया है, जबकि सूचना के तहत इतनी ही लागत का प्लान कुनिहार डिवीजन का होगा. मॉडल नर्सरी में पॉलीहॉऊस तैयार किए जाएंगे जहां अलग अलग प्रजाति के पौधों के बीज रोपे जाएंगे और विकसित होने के बाद प्लांटेशन के लिए भेजे जाएंगे.
औषधीय पौधों से गुलजार होगीं नर्सरियां: यह नर्सरियां औषधीय पौधों से भी सुसज्जित होंगी. इसी तरह रात के समय नर्सरी की देखरेख करने के लिए माली हट्स बनेंगे जिसमें कर्मचारी ठहर सकें और वहां सभी सहूलियत उपलब्ध होगी. पौधों की सिंचाई के लिए पानी की पूरी सुविधा होगी. इसके साथ ही मॉडल नर्सरी तमाम सुविधाओं से लैस होगी. यह एक ऐसा मॉडल होगा जिसकी तर्ज पर भविष्य में अन्य नर्सरियों को बारी-बारी योजनाबद्ध ढंग से विकसित करने के लिए खाका तैयार किया जाएगा.