बिलासपुरःजिला केबंजला-कीड़ी मार्ग पर देवदार के स्लीपर तस्करी का मामला सामने आया है. शातिर एक टेंपो के जरिए रात के अंधेरे में देवदार के स्लीपरों को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन वन विभाग बिलासपुर की टीम ने मुस्तैदी दिखाते हुए देवदार के स्लीपर को ठिकाने लगाने से पहले ही वाहन समेत जब्त कर लिया.
साथ ही वाहन चालक के खिलाफ भी वन विभाग की टीम ने वन अधिनियम की धारा 41, 42 , 69 के तहत मामला दर्ज कर वाहन को भी जब्त कर लिया है.
वहीं, वन विभाग की ओर से पुलिस में भी इस मामले की एफआईआर दर्ज करवा दी गई है. वाहन चालक देवदार के स्लीपर की जिसे सप्लाई देने वाला था और जिसने इन स्लीपर को काटा है. उन्हें पकड़ने के लिए वन विभाग ने अपनी तफ्तीश तेज कर दी है. इस मामले में वन विभाग के साथ पुलिस की टीम भी जांच करेगी.