बिलासपुर: जिला के उपायुक्त कार्यालय में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने बिलासपुर प्रशासन के सभी अधिकारियों से विकासात्मक कार्यों के बारे में चर्चा की है.
बुधवार सुबह करीब 11 बजे से शुरू हुई यह बैठक शाम तक आयोजित हुई. जिसमें जिला के कई अहम मुद्दों पर चर्चा भी की गई. मंत्री राजेंद्र गर्ग ने बताया कि 30 सितंबर तक मनरेगा के तहत 9 लाख 48 हजार 503 लक्ष्य के मुकाबले 6 लाख 19 हजार 636 रोजगार दिवस सृजित किए गए. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 174 स्वयं सहायता समूह गठित किए गए.
इस योजना के अंतर्गत 13 स्वयं सहायता समूह को 115 लाख रुपये की राशि वितरित की जा चुकी है. राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत जिला में 4 स्वयं सहायता समूह गठित किए गए है. लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत 30 सितम्बर तक कुल 14 हजार 927 टन अनाज का वितरण किया गया है.
अन्तोदय अन्न योजना के अंतर्गत 6 हजार 592 टन अनाज वितरित किया गया. प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत वर्ष 2020-21 में 46 घरों का पंजीकरण किया गया है जिसमें से 28 लाभार्थियों को प्रथम किश्त भी वितरित की गई है. मुख्यमंत्री स्वावलम्बन योजना के अंतर्गत कुल 38 परियोजनाओं को स्वीकृत किया गया है.