बिलासपुर: खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि हर गांव को सड़क सुविधा से जोड़ना जयराम सरकार की प्राथमिकता है. जिसके तहत पिछले तीन वर्षों में घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में 110 लिंक रोड निकाल कर लोगों को सुविधा प्रदान की है. खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिन्द गर्ग कोठी पंचायत के बड्डू गांव में लोगों को संबोधित कर रहे थे.
सड़क से करीब 100 परिवारों को मिलेगा लाभ
मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने कहा कि इस गांव के लोगों को सड़क सुविधा न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. लोगों की मांग पर गांव तक सड़क को ट्रेस कर दिया है. इस सड़क से करीब 100 परिवारों को लाभ मिलेगा. इससे अब बड्डू गांव भी सड़क सुविधा से जुड़ गया है. इस दौरान उन्होंने सानी से बडू गांव तक जाने वाली सड़क को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की.
विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने का दिया आश्वासन
मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने लोगों की मांग पर विद्युत ट्रांसफार्मर लगाने का भी आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सरकार प्रदेश के हर क्षेत्र में सड़क, शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य इत्यादि मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए वचनबद्ध है. सड़कें किसी भी क्षेत्र के विकास की भाग्य रेखाएं होती है. सड़कों के बिना क्षेत्र का विकास संभव नहीं होता. लोगों की सुविधा के लिए हर गांव के लिए संपर्क सड़कें बनाई जा रही है ताकि लोगों को यातायात के बेहतर साधन प्राप्त हो सके.
अधिकारियों के साथ सड़क का किया निरीक्षण
इस दौरान मंत्री राजिन्द्र गर्ग ने विभागीय अधिकारियों के साथ सड़क का निरीक्षण करते हुए उचित दिशा निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का मुख्य लक्ष्य प्रत्येक गांव को सड़क के साथ जोड़ना है. ताकि सभी गांवों का विकास हो सके.