बिलासपुर:भारतीय खाद्य निगम के निर्देशानुसार हिमाचल कृषि विभाग और खाद्य आपूर्ति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में बिलासपुर जिले के घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र के पट्टा में अनाज खरीद केंद्र का प्रदेश के खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने शुभारंभ किया.
किसानों को मिलेगा न्यूनतम समर्थन मूल्य
कार्यक्रम के दौरान खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने शुभांरभ पटिका का अनावरण कर अनाज केंद्र को शुरू किया. साथ ही गेंहू क्लीनर मशीन और अनाज गोदाम का निरीक्षण भी किया. इस खास अवसर पर मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार के प्रयासों के चलते 8 स्थानों पर गेंहू खरीद केंद्र खोले जा रहे हैं. इससे किसानों को उनकी आमदनी का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिल सकेगा और बिचौलियों को खत्म किया जा सकेगा.