बिलासपुर:खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने घुमारवीं में विभागीय अधिकारियों के साथ घुमारवीं के थोक गोदाम का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने विशेषज्ञों के साथ गोदाम में दालों, नमक, तेल व आटे की गुणवत्ता की जांच की.
खाद्य आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि लोगों को स्वास्थ्य के दृष्टिगत गुणवत्तायुक्त पौष्टिक खाद्य पदार्थ उपलब्ध करवाना सरकार की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा खाद्य पदार्थों में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. खाद्य आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग का मुख्य उदेश्य लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत चयनित परिवारों को सस्ती दरों पर गुणवत्तायुक्त खाद्य सामग्री उपलब्ध करवाई जा रही है.
1,12,549 राशन कार्ड धारक पंजीकृत
खाद्य आपूर्ति मंत्री ने बताया कि जिला बिलासपुर में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत 1,12549 राशन कार्ड धारक पंजीकृत हैं और इन राशनकार्ड धारकों की कुल जनसंख्या 4,26170 है. उन्होंने बताया कि राशन कार्ड धारकों को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत गंदम आटा, चावल, तीन दालें, चीनी, नमक, सरसों तेल व रिफाइंड तेल निर्धारित मात्रा में अनुदानित दरों पर प्रति माह उपलब्ध करवाया जा रहा है.