बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भराड़ी में रोगी कल्याण समिति की गर्वनिंग बाॅडी की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं का सुदृढ़ीकरण किया जा रहा है.
स्वास्थ्य विभाग में निरंतर डाॅक्टरों, नर्सों तथा पैरामेडिकल स्टााफ की भर्ती की जा रही है, जिससे दूर-दराज क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उनके घर-द्वार पर उपलब्ध हो सके.
रोगी कल्याण समिति के माध्यम से रोगियों को दी जाने वाली सुविधाओं में सुधार हो, इसके लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भी विशेषज्ञ डाॅक्टर अपनी सेवाएं दे रहे हैं. भविष्य में सर्जन विशेषज्ञ डाॅक्टर को तैनात करने के लिए हर सम्भव प्रयास किए जाएंगे. उकोरोना काल में भी कोरोना योद्धाओं जिसमें डाॅक्टरों, नर्सों व पैरामेडिकल स्टाॅफ में अपनी परवाह न करते हुए रोगियों की देखभाल की. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने जो योजनाएं बनाई हैं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी उन योजनाओं को सराहा है.