हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में खाद्य पदार्थों के 6 सैंपल फेल, फूड एंड सेफ्टी विभाग ने दुकानदारों को भेजा नोटिस

बिलासपुर में कलोल और मलोखर से भरे गए 6 सैंपल फेल पाए गए हैं. यह सैंपल कंडाघाट जांच के लिए भेजे थे जिनमें आटा, इमली, सरसों का तेल, दो नमकीन सहित एक ब्रेड सैंपल फेल पाया गया है. फूड एंड सेफ्टी विभाग ने दुकानदारों को नोटिस भेजा है.

food dept
food dept

By

Published : Oct 7, 2020, 6:18 PM IST

बिलासपुर:जिला के कलोल और मलोखर क्षेत्र से भरे छह खाद्य पदार्थाें के सैंपल जांच के दौर फेल पाए गए हैं. कंडाघाट जांच लैब से आई रिपोर्ट में यह सामने आया है. फूड एडं सेफ्टी विंग की ओर से इन क्षेत्रों से सैंपल भरे गए थे.

रिपोर्ट आने के बाद यह सैंपल फेल हैं. फूड एंड सेफ्टी विभाग के सहायक आयुक्त महेश कश्यप के अनुसार यह सैंपल कुछ सप्ताह पहले लिए गए थे. जिनमें कलोल क्षेत्र से आटा, सरसों का तेल, इमली और मलोखर क्षेत्र से दो नमकीन सहित एक ब्रेड के सैंपल भरे थे. जिसके बाद इन सैंपलों को कंडाघाट जांच लैब में भेजा गया था. शुरुआती कार्रवाई के अनुसार अभी दुकानदारों को बतौर नोटिस भी जारी कर दिया है. इसके बाद इनको हजारों रुपये से लेकर लाखों रुपये तक जुर्माना भी लगाया जा सकता है. नोटिस में इन दुकानदारों से एक माह के भीतर जवाब मांगा गया है.

खाद्य पदार्थों के सैंपल लेते हुए अधिकारी.

गौरतलब है कि बिलासपुर में कुछ माह पहले ही फूड एंड सेफंटी विंग में सहायक आयुक्त का कार्यभार संभालने के बाद महेश कश्यप ने ताबड़तोड़ कार्रवाई करना शुरू कर दी है. वह अपनी टीम के साथ जिला के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर दुकानों का निरीक्षण भी कर रहे हैं. ऐसे में खाद्य पदार्थाें की गुणवत्ता की जांच के लिए सैंपल भी लिए जा रहे हैं. वहीं, अभी हाल ही में फूड एंड सेफटी विंग की टीम ने नम्होल क्षेत्र में एक मिठाई दुकान से खराब कई किलो मिठाइयों को भी फेंकवाया है.

फूड एंड सेफ्टी विभाग के अधिकारी सैंपल लेते हुए.

महेश कश्यप ने बताया कि खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों की दुकानों में अगर गंदगी भी पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने फास्ट फूड बेचने वालों से अपील की है कि अपनी दुकानों के किचन को साफ-सुथरा रखें. इसी के साथ दुकान में काम करने वाले वर्कर्स का भी लाइसेंस अनिवार्य किया है. इन सभी की जानकारी विभाग के पास होना जरूरी है.

बता दें कि जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट से स्पष्ट है कि घटिया और मिलावट वाले खाद्य पदार्थों को लोगों को बेचा जा रहा है. इससे सेहत को तो नुकसान हो ही रहा और लोगों की जेब भी ढीली हो रही हैं. मिलावट से बेखबर लोग मिलावट वाले खाद्य पदार्थों को खरीद रहे हैं. वहीं, स्वास्थ्य विभाग के फूड एंड सेफ्टी विंगस की टीमें लगातार निरीक्षण तो कर रही हैं, लेकिन फिर भी दुकानदार सहित निर्माता कंपनी खाद्य पदार्थाें में मिलावट करने से परहेज नहीं करते हैं.

अब शहर की दुकानों का होगा औचक निरीक्षण

फूड एंड सेफ्टी सहायक आयुक्त बिलासुपर महेश कश्यप का कहना है कि अब वह शहर में खाद्य पदार्थाें की दुकानों का औचक निरीक्षण करेंगे. अगर किसी भी रेस्तरां सहित अन्य दुकानों में कोई खामियां पाई जाती है तो मौके पर ही कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वालों को बिल्कुल भी बख्शा नहीं जाएगा.


जल्द बनाएं लाइसेंस

सहायक आयुक्त ने बिलासपुर जिला के दुकानदारों का आदेश जारी किए हैं कि अगर किसी दुकानदार ने अपना लाइसेंस नहीं बनाया है तो वह जल्द से जल्द लाइसेंस बनाएं. ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से भी वह लाइसेंस बना सकते हैं. विभाग की वेबसाइट पर लाइसेंस संबंधित सभी जानकारी उपलब्ध है.

ये भी पढ़ें - युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए संस्था ने चलाया विशेष अभियान, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दे रहे प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details