बिलासपुर:प्रदेश में गरीबों का हक डकारने वालों में अधिकारियों और कर्मियों को ट्रेस किया जा रहा है. ऐसे में बिलासपुर जिला से 10 अधिकारियों और सरकारी कर्मियों के नाम, पते ट्रेस किए गए हैं. ट्रेस किए गए अधिकारियों में कुछ लेक्चरर, जेबीटी, टीजीटी सहित मेडिकल अफसर से लेकर क्लर्क तक शामिल हैं.
10 अधिकारियों में से विभाग ने 8 से विभाग ने 3 लाख रुपये से ज्यादा का जुर्माना भी वसूल लिया है. साथ ही 2 अधिकारियों में से एक को नोटिस और दूसरे की अभी पूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है. खाद्य विभाग के अधिकारियों को कहना है कि यह सारी लिस्ट शिमला निदेशालय की ओर से पूरी जांच पड़ताल करने के बाद मिल रही है. जानकारी के मुताबिक बीपीएल में शामिल होकर सरकारी राशन का लाभ उठा रहे प्रदेश भर के 125 अधिकारी और कर्मचारी ट्रेस किए गए हैं, जिसके तहत सर्वाधिक आंकड़ा कांगड़ा जिला का है. कांगड़ा जिला के 47 अधिकारी और कर्मचारी इसमें शामिल हैं. यह अधिकारी और कर्मी सालों से सरकारी सुविधा का लाभ उठा रहे हैं.
मामला संज्ञान में आने के बाद विभाग ने इनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का फैसला लिया और जांच बिठाई. सरकार ने हर जिला से रिपोर्ट तलब की है. जिन जिन अधिकारी और कर्मचारियों ने आज दिन तक सरकारी सुविधा का लाभ उठाया है, उनसे रिकवरी होगी और इसके लिए जिलों में विभागीय स्तर पर जांच चल रही है. ब्लॉक स्तर पर जांच का जिम्मा निरीक्षकों को सौंपा गया है. बिलासपुर जिला में ट्रेस की गई पहली सूची में 5 अधिकारी और कर्मचारी शामिल हैं. इसके बाद दूसरी लिस्ट में 2, तीसरी लिस्ट में 1, चौथी में भी एक और पांचवीं लिस्ट में भी एक अधिकारी की पहचान की गई है.