घुमारवीं:खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ट्रक चालक देवेंद्र सिंह को सम्मानित किया. कंदरौर में हुए टैक्सी चालक हत्या मामले में पुलिस के साथ-साथ टैक्सी चालक की मदद करने को लेकर मंत्री ने ट्रक चालक को सम्मानित किया.
रविवार को घुमारवीं में अपने प्रवास के दौरान खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने ट्रक चालक देवेंद्र सिंह को 5 हजार रूपये देकर सम्मानित किया और उनकी प्रशंसा की.
राजेंद्र गर्ग ने कहा कि देवेंद्र सिंह ने जिस बहादुरी के साथ टैक्सी चालक की सहायता की थी. वह काबिले तारीफ है. सभी लोगों को एक दूसरे की संकट के समय मदद करनी चाहिए, ताकि इंसानियत कायम रह सके. ट्रक चालक देवेंद्र सिंह ग्राम पंचायत डंगार के गांव पट्टा के निवासी है.
बता दें कि ट्रक चालक देवेंद्र सिंह निवासी पट्टाए तहसील घुमारवीं ने कंदरौर में हुए शिमला टैक्सी चालक हत्या मामले में पुलिस की मदद की है. ट्रक चालक अपना ट्रक लेकर गंतव्य की ओर जा रहा था. इस दौरान कंदरौर के समीप एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति ट्रक के समीप पहुंच गया. ट्रक चालक ने घायल टैक्सी चालक को कंदरौर पहुंचाया.