हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CM हेल्पलाइन पर मिली थी शिकायत, फूड एंड सेफ्टी असिस्टेंट कमिश्नर ने किए कई दुकानों के निरीक्षण - Food and Safety Assistant Commissioner Bilaspur

फूड एंड सेफ्टी असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप ने अब बिलासपुर में अपनी सेवाएं देना शुरू कर दी है. महेश कश्यप ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर मिली शिकायत के आधार पर झंडूता विधानसभा क्षेत्र के भडोलीकलां में जांच के आधार पर कई दुकानों के निरीक्षण किए हैं.

Food and Safety Assistant Commissioner Mahesh Kashyap
फूड एंड सेफ्टी असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप

By

Published : Sep 14, 2020, 8:12 PM IST

Updated : Sep 14, 2020, 8:25 PM IST

बिलासपुर: जिला चंबा में 3 साल तक सेवाएं देने के बाद ताबड़तोड़ कार्रवाई करने वाले फूड एंड सेफ्टी असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप ने अब बिलासपुर में अपनी सेवाएं देना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में उन्होंने अब जिलाभर से सैंपल लेने प्रक्रिया भी आरंभ कर दी है. ऐसे में उन्हें मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर मिली शिकायत के आधार पर झंडूता विधानसभा क्षेत्र के भडोलीकलां में जांच के आधार पर कई दुकानों के निरीक्षण किए हैं.

निरीक्षण के दौरान उन्होंने एक फास्ट-फूड की दुकान से मोमोज के सैंपल भी जांच के लिए भरे हैं. इसी के साथ उन्होंने झंडूता क्षेत्र के एक दुकान से देसी घी, नमकीन सहित कावली चने के सैंपल भरे हैं. उन्होंने बताया कि इस सभी सैंपलों को जांच के लिए कंडाघाट जिला सोलन में भेज दिया गया है. रिपोर्ट आने के बाद इन दुकानदारों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए फूड एंड सेफ्टी असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप ने बताया कि खाद्य पदार्थाें में किसी भी तरह की मिलावट करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बिलासपुर की जनता से आग्रह किया है कि अगर उन्हें किसी भी तरह से ऐसे मिलावट करने वालों की जानकारी है तो तुरंत विभाग को सूचित किया जाए.

गौर रहे कि लोगों के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा फूड एंड सेफ्टी विंग अलग से बनाया गया है. यह विंग खाद्य पदार्थों में हुई मिलावट की जांच करता है. फूड एंड सेफ्टी असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप ने बताया कि अगर कोई दुकानदार बिना लाइसेंस से सामान बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ मौके पर ही कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. साथ ही उन्होंने जिलाभर के दुकानदारों से भी अपील की है कि अगर किसी का लाइसेंस नहीं बना है तो तुरंत वह अपना लाइसेंस बनाएं.

फूड एंड सेफटी असिस्टेंट कमिश्नर बिलासपुर महेश कश्यप ने बताया कि मुख्यमंत्री हेल्पाइन पर मिली शिकायत के आधार पर झंडूता क्षेत्र से सैंपल लिए गए हैं. सैंपलों को जांच के लिए कंडाघाट लैब में भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

दुकान में गंदगी पाए जाने पर हो सकती है कार्रवाई

फूड एंड सेफ्टी असिस्टेंट कमिश्नर महेश कश्यप ने बताया कि खाद्य पदार्थ बेचने वाले दुकानदारों की दुकानों में अगर गंदगी भी पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. उन्होंने फास्ट फूड बेचने वालों से अपील की है कि अपनी दुकानों के किचन को साफ-सुथरा रखें. इसी के साथ दुकान में कार्य करने वाले वकर्ज का भी लाइसेंस अनिवार्य किया है. इन सभी की जानकारी विभाग के पास होना जरूरी है.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में पुलिस ने पीड़ित को लौटाये 98 हजार रुपये, आरोपी ने की थी ऑनलाइन ठगी

Last Updated : Sep 14, 2020, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details