हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री ने घुमारवीं को दी विकास योजनाओं की सौगात, लोगों ने जताई खुशी

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को पानी, बिजली, सड़क व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का लगातार प्रयास कर रही है. आगे भी सरकार ग्रामीण व शहरी इलाकों का समान विकास कर प्रदेश का चहुंमुखी विकास करने में अहम रोल अदा करेगी.

फोटो
फोटो

By

Published : Apr 9, 2021, 8:35 PM IST

बिलासपुर/घुमारवीं: खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग अपने गृह विधानसभा क्षेत्र घुमारवीं को विकास परियोजनाओं की सौगात दी है. उन्होंने जल शक्ति विभाग व लोक निर्माण विभाग से संबंधित कई योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया.

विकास परियोजनाओं की सौगात

सबसे पहले मंत्री राजिंद्र गर्ग ने जल शक्ति विभाग के कोलडेम घंडालवी स्कीम की आधारशिला रखी. कोलडेम की विभिन्न स्कीम पर 53 करोड़ 20 लाख रुपये खर्च होंगे. इससे आसपास की पंचायतों के 55 हजार से अधिक लोग लाभान्वित होंगे. इसके बाद उन्होंने भराड़ी, लढ़यानी व सुमाड़ी उठाऊ पेयजल योजना का लोकार्पण भी किया. इस पेयजल योजना से ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्या से निजात मिल सकेगी.

वीडियो

मंत्री राजिंद्र गर्ग ने लोक निर्माण विभाग के मिहाड़ा, खिल्ल, दलोटे, लौहट संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण कार्य का भी शुभारम्भ किया. उन्होंने जीपीएस मिहारा प्री नर्सरी क्लासरूम का उद्घाटन भी किया. जनता को संबोधित करते हुए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री राजिंद्र गर्ग ने कहा कि प्रदेश सरकार आमजन को पानी, बिजली, सड़क व स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने का लगातार प्रयास कर रही है. आगे भी सरकार ग्रामीण व शहरी इलाकों का समान विकास कर प्रदेश का चहुंमुखी विकास करने में अहम रोल अदा करेगी.

ये भी पढ़ें:ऊना में जमकर उड़ रही कोविड-19 गाइडलाइन की धज्जियां! लगातार बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details