हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

ट्राइबल महोत्सव: कलाकारों के हैरतअंगेज करतबों ने जीता दर्शकों का दिल, नाटी ने भी खूब बटोरी तालियां - पाइका नृत्य

बिलासपुर में जनजातीय महोत्सव पर लोक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर सबका दिल जीत लिया. इस दौरान हिमाचली नाटी में भी कलाकारों ने अपने प्रदेश की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर का सुंदर प्रदर्शन किया जिसने दर्शक को भी झूमने पर मजबूर कर दिया.

ट्राइबल महोत्सव में लोक कलाकारों की प्रस्तुती

By

Published : Mar 30, 2019, 9:18 AM IST

Updated : Mar 30, 2019, 10:16 AM IST

बिलासपुर: जनजातीय महोत्सव में हिमाचली लोक कलाकारों ने प्रदेश की अलग-अलग सांस्कृतिक विरासत की छटा बिखेरी.

ट्राइबल महोत्सव में लोक कलाकारों की प्रस्तुती
लोक कलाकारों ने प्रदेश के विभिन्न जिलों के प्रचलित लोक गीतों को इस तरह अपने अंदाज में प्रस्तुत किया जिससे पंडाल में बैठेदर्शक झूमने को मजबूर हो गए. कला के नशे में डूबकर कलाकारों ने स्टेज में धमाल मचाया. हैरतअंगेज करतब देखकर कलाकारों ने खूब तालियां बटोरी.
ट्राइबल महोत्सव में लोक कलाकारों की प्रस्तुती

काली घघरी लेहायां हो, जुग जियो धारा रे गुजरो, रोहड़ू जाणा मेरी अम्मिए आदि गानों की प्रस्तुती पर देश भर से आए लोक कलाकार भी मंच पर पहाड़ी साज और आवाज की स्वर लहरियों में अपने को नाचने से नहीं रोक पाए.

ट्राइबल महोत्सव में लोक कलाकारों की प्रस्तुती
हिमाचल की दूसरी प्रस्तुती हिमाचली नाटी में भी कलाकारों ने अपने प्रदेश की प्राचीन सांस्कृतिक धरोहर का सुंदर प्रदर्शन किया. जनजातीय उत्सव में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की.
ट्राइबल महोत्सव में लोक कलाकारों की प्रस्तुती

ओडिशा के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत पाइका नृत्य विगत दिनों से दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लोक कलाकारों द्वारा अपने नृत्य के माध्यम से युवाओं को नशे से दूर रहने का प्रभावी संदेश भेजा जा रहा है.
ट्राइबल महोत्सव में लोक कलाकारों की प्रस्तुती
कलाकार अपने करतबों से दिखा रहेहैं कि नशे से रहित युवा कलाकारों के बलशाली शरीर पर किसी भी हथियार या प्रहार का कोई असर नहीं हो सकता. पाइका नृत्य दर्शकों की जिज्ञासा और पंसद की अग्रणी पंक्ति में है. मध्यप्रदेश के कलाकारों द्वारा प्रस्तुत तीन जनजातिय नृत्यों ने भी दर्शकोंका भरपूर मनोरंजन करके खूब तालियां बटोरी.
ट्राइबल महोत्सव में लोक कलाकारों की प्रस्तुती

छत्तीसगढ़ के लोक कलाकारों की शारीरिक ऊर्जा का प्रदर्शन दर्शकों को रोमांचक करके ना केवल अपने प्रदेश की पंथी परंपरा का अवलोकन ही करवाता है, बल्कि हैरतअंगेज पीरामीड बनाकर दर्शकों को हैरान कर देता है. जम्मू कश्मीर की खूबसूरत वादियों से आए खूबसूरत कलाकारों की खूबसूरत प्रस्तुतियां देखते ही बनती है. गोजुरी नृत्य में जहां नृत्यांगनाओं की आकर्षक भाव भंगिमाएं दर्शकों को उत्साहित कर रही हैं. वहीं ओडणी दा अल्हा पर नृत्य करती सुन्दर बालाएं ने अपने मनमोहक नृत्य से दर्शकों का दिल जीत लिया.
ट्राइबल महोत्सव में लोक कलाकारों की प्रस्तुती

दल के वरिष्ठ कलाकारों की इबादत में रची प्रस्तुती उनकी आस्था का सुंदर स्वरूप प्रस्तुत करती है. वहीं, सूफी गायन व नृत्य पर झूमते वरिष्ठ कलाकारों की नृत्य ऊर्जा देखते ही बनती है. सिक्किम राज्य की प्रस्तुती में वहां के जनजीवन का सुंदर प्रतिबिम्ब दर्शकों को देखने को मिल रहा है. खेतों में महुआ चुनती नृत्यांगनाओं व नृतकों की लयबद्ध प्रस्तुती में वहां की वेशभूषा व वाद्य यंत्रों के सामजस्य में प्रस्तुत नृत्य दर्शकों को खूब लुभा रहा है.
ट्राइबल महोत्सव में लोक कलाकारों की प्रस्तुती
Last Updated : Mar 30, 2019, 10:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details