हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

राज्य स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे बिलासपुर के स्वयंसेवी, राजधानी शिमला में होगी परेड - एनएसएस स्वयंसेवी

राजधानी शिमला में 26 जनवरी को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय गणतंत्र परेड में बिलासपुर के पांच एनएसएस स्वयंसेवी शामिल होंगे.बिलासपुर के उपनिदेशक उच्च शिक्षा राजकुमार शर्मा ने बताया कि जिला बिलासपुर के 12 एनएसएस स्वयंसेवियों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी शिमला में आयोजित कैंप में भाग लिया था. इसमें पांच स्वयंसेवी परेड के लिए चयनित हुए हैं. यह स्वयंसेवी राज्य स्तरीय गणतंत्र परेड में हिस्सा लेंगे.

state level republic parade
state level republic parade

By

Published : Jan 21, 2021, 7:15 PM IST

बिलासपुरःप्रदेश की राजधानी शिमला में 26 जनवरी को आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय गणतंत्र परेड में जिला बिलासपुर के होनहार भी शामिल होंगे. बिलासपुर के पांच एनएसएस स्वयंसेवियों का चयन गणतंत्र दिवस परेड के लिए हुआ है. इनमें जुखाला स्कूल से एक, हटवाड़ स्कूल से दो तथा चांदपुर स्कूल से दो स्वयंसेवी शामिल हैं. परेड में शामिल होने के लिए चयनित स्वयंसेवी शिमला के लिए रवाना हो गए हैं. जहां वह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लालपानी शिमला में अन्य स्वयंसेवियों के साथ परेड का अभ्यास करेंगे.

शिमला के लालपानी स्कूल में अभ्यास के लिए गए स्वयंसेवी

बिलासपुर के उपनिदेशक उच्च शिक्षा राजकुमार शर्मा ने बताया कि जिला बिलासपुर के 12 एनएसएस स्वयंसेवियों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुन्नी शिमला में आयोजित कैंप में भाग लिया था. इसमें पांच स्वयंसेवी परेड के लिए चयनित हुए हैं. यह स्वयंसेवी राज्य स्तरीय गणतंत्र परेड में हिस्सा लेंगे. यह स्वयंसेवी अब शिमला के लालपानी स्कूल में अभ्यास के लिए चले गए हैं ताकि अन्य स्वयंसेवियों के साथ कार्डिनेशन बनाया जा सके.

वीडियो.

ये स्वयंसेवी लेंगे परेड में भाग

हटवाड़ की पायल शर्मा पुत्री लेखराम, निकिता शर्मा पुत्री जयकुमार, चांदपुर के अमन पुत्र रामरतन, किरण कुमारी पुत्री प्रकाश चंद और जुखाला स्कूल से कनू पुत्री हरदेव 26 जनवरी को शिमला में आयोजित होने वाली परेड़ में भाग लेंगे.

पढ़ें:कड़ाके की ठंड में जमे नदी-नाले, -16 डिग्री तक लुढ़का लाहौल स्पीति का तापमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details