बिलासपुर: जिला बिलासपुर में एक ही परिवार के पांच लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. यह पॉजिटिव लोग 31 मई को दिल्ली से वापस घुमारवीं आए थे. वहीं, इनको प्रशासन की ओर से घुमारवीं के एक निजी होटल में क्वारंटाइन किया गया था, जिसके चलते आज इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. वहीं, जानकारी के अनुसार इनके ही परिवार की एक बुजुर्ग महिला कुछ दिन पहले ही होटल में पॉजिटिव आई थी, जिसके चलते इनके परिवार वालों के भी कोरोना टेस्ट किए और इनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
पुष्टि करते हुए बिलासपुर सीएमओ डॉ. प्रकाश दडोच ने बताया कि इन पांच लोगों की कोरोना पॉजिटिव की रिपोर्ट शिमला आईजीएमसी लैब से आई है. वहीं, इनको कोविड अस्पताल चांदपुर में शिफ्ट किया जा रहा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पांच पॉजिटिव लोगों में से एक बुजुर्ग व्यक्ति 60 साल, एक व्यक्ति 39 साल, एक महिला 34 साल, साथ ही दो इनके बेटे 10 साल और 2 साल के बताए जा रहे हैं.