बिलासपुर: सूबे में लाहौल-स्पीति के बाद बिलासपुर जिला कोरोना रिकवर रेट में सबसे आगे है. लाहौल-स्पीति कोरेाना मुक्त हो गया है, तो वहीं बिलासपुर जिला में अब मात्र पांच कोरोना पाॅजिटिव मामले ही सामने आए हैं. जिनमें से तीन का इलाज कोविड केयर सेंटर व दो का इलाज होम आइसोलशेन पर किया जा रहा है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिला में एक समय में 2,919 कोरोना पाॅजिटिव मामले थे. जिनमें से वर्तमान में 2,890 रिकवर हो चुके है. साथ ही अभी तक जिला में 24 कोरोना से मौतें भी हो चुकी है और अब मात्र पांच कोरोना मरीज ही शेष बचे हैं.
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. परविंद्र सिंह का कहना है कि कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है, हालांकि वर्तमान में कोविड के मामले बहुत कम आ रहे हैं, लेकिन किसी भी तरह से लापरवाही नहीं बरती जा रही है. प्रतिदिन कोविड सैंपलिंग हो रही है. सभी स्वास्थ्य केंद्रों व जिला अस्पताल में कोविड सैंपल लिए जा रहे हैं. जिनमें से अधिकतर की रिपोर्ट नेगेटिव है और कुल मिलाकर सिर्फ पांच मामले ही कोविड पाॅजिटिव के बचे हैं.