हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल में 31 दिसंबर तक मनाया जाएगा फिट इंडिया स्कूल सप्ताह, विजय नेगी बने नोडल अधिकारी

केंद्र सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए फिट इंडिया स्कूल वीक कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसकी शुरूआत केंद्रीय खेल मंत्री ने दिल्ली से की है. बिलासपुर साई होस्टल के प्रभारी विजय नेगी को सूबे का बनाया नोडल अधिकारी बनाया गया. इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को फिट रखने के लिए र्वचूअल खेल गतिविधियों में जोड़ा जाएगा.

thumbnail
thumbnail

By

Published : Dec 22, 2020, 6:10 PM IST

बिलासपुर: केंद्र सरकार द्वारा स्कूली बच्चों के लिए फिट इंडिया स्कूल वीक कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसकी शुरुआत केंद्रीय खेल मंत्री ने दिल्ली से की है. वहीं, यह कार्यक्रम पूरे देश में शुरू किया गया है. खास बात यह है कि बिलासपुर साई होस्टल के प्रभारी विजय नेगी को इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश का नोडल अधिकारी बनाया गया है. यह अधिकारी इस कार्यक्रम की पूरी रूपरेखा तैयार करेगा. साथ ही नोडल अधिकारी विजय नेगी ने इस संदर्भ में शिमला एजुकेशन डायरेक्टर को पत्र लिखा है. आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा हिमाचल प्रदेश में शिक्षा विभाग तैयार करेगा.

कार्यक्रम में होंगी र्वचूअल खेल गतिविधियां

इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों को फिट रखने के लिए र्वचुअल खेल गतिविधियों में जोड़ा जाएगा. इसमें बच्चों को संबंधित एरिया के स्कूल के डीपी, पीटीआई व स्पोर्टस टीचर उनको फिट रखने के टिप्स देंगे. साथ ही ऑनलाइन ही बच्चों की कक्षाएं भी इस माध्यम से ली जाएंगी. .

घर बैठे अपने आप को फिट रख सकता बच्चा

खास बात यह रहेगी कि जिस तरह से प्रतिदिन बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं होती हैं वेसे ही संबंधित एरिया के डीपी बच्चों को फिट रखने के टिप्स देंगे. इस संदर्भ में साई हॉस्टल के प्रभारी का कहना है कि उनकी ओर से सारी तैयारियां कर ली गई हैं. इस कार्यक्रम से घर बैठे बच्चा अपने आप को फिट रख सकता है.

नोडल अधिकारी ने बताया

उधर, बिलासपुर साई होस्टल प्रभारी व नोडल अधिकारी विजय नेगी ने बताया कि फिट इंडिया स्कूल वीक कार्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इस संदर्भ में शिमला एजुकेशन डायरेक्टर को पत्र भी लिखा गया है.

ये भी पढ़ें:चुनने से पहले सुन लें, जनता चाहे तो एक झटके में लखपति हो सकती है पंचायत

ABOUT THE AUTHOR

...view details