बिलासपुर: उपतहसील घुमारवीं के भराड़ी में बड़ा हादसा होने टल गया. बाजार में उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक बिजली के खम्भे में शॉट सर्किट होकर आग लग गई. बताया जा रहा है कि ये हादसा लगभग दोपहर डेढ़ बजे के करीब उपतहसील भवन कार्यलय व उप मंडल विधुत विभाग कार्यलय के बिल्कुल साथ लगते बिजली के खम्भे में हुआ.
VIDEO: घुमारवीं के भराड़ी में शॉट सर्किट से लगी भयानक आग, इस तरह टली बड़ी अनहोनी - आग
मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी जय कृष्ण व कर्म चंद ने मुस्तैदी दिखाते हुए स्थिति पर स्थानीय लोगों की सहायता से नियंत्रण पा लिया जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया.
डिजाइन फोटो
मौके पर बिजली विभाग के कर्मचारी जय कृष्ण व कर्म चंद ने मुस्तैदी दिखाते हुए स्थिति पर स्थानीय लोगों की सहायता से नियंत्रण पा लिया. जिससे बड़ा हादसा होने से बच गया. स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले भी ऐसी घटना घट चुकी है. अतः इस खम्भे की पुरानी केबल को बदलकर नई केबल डाली जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटना न हो.
ये भी पढ़ें- सलमान खान करते हैं 'आनंद कुमार' की मदद, दो दशक से दे रहे असहाय बच्चों को मुफ्त तालीम