हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में आग ने मचाया भीषण तांडव, वन संपदा के साथ कई जीव-जंतु भी चढ़े अग्नि की भेंट

फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया व साथ लगे घरों को भी बचा लिया गया है.

By

Published : Jun 6, 2019, 9:30 PM IST

बिलासपुर में आग ने मचाया भीषण तांडव

बिलासपुर: जिला के भराड़ी के अंद्राल जंगल में गुरूवार को आग ने ऐसा तांडव दिखाया कि वन विभाग के अधिकारी व स्थानीय लोग बेबस दिखाई दिए. जिसके बाद अग्निश्मन विभाग को बुलाना पड़ा ताकि लोगों के घरों को बचाया जा सके. भीषण आग में करोड़ों की वन संपदा जलकर राख हो गई, वहीं हजारों की संख्या में जंगली जानवर व पक्षी इस आग की भेंट चढ़ गए.

स्थानीय लोगों ने बताया कि आग सुबह 11 बजे के करीब लगी थी और वन विभाग के अधिकारियों व कर्मियों ने लोगों की सहायता से आग पर काबू भी पा लिया था, लेकिन हवा इतनी तेज थी कि आग रूक नहीं पाई और तेजी से फैल गई और देखते ही देखते सारा चीड़ के पेड़ों से भरा 500 हेक्टेयर का जगंल राख हो गया.

आग पर काबू ना होते हुए वन विभाग के वी ओ कमल को घुमारवीं से फायर ब्रिगेड बुलानी पड़ी ताकि जंगल के साथ लगते घरों को आग की चपेट में आने से बचाया जा सके. फायर ब्रिगेड के अधिकारियों ने आग पर काबू पा लिया व साथ लगे घरों को भी बचा लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details