बिलासपुर:नगर के डियारा सेक्टर में स्थित व्यास गुफा के समीप दलदल में फंसी गाय को काफी मशक्कत के बाद फायर बिग्रेड के जवानों ने बाहर निकाल दिया. सोमवार दोपहर के समय फायर बिग्रेड के फोन के माध्यम से मिली सूचना पर पूरा फायर बिग्रेड दल गाय को निकालने के लिए गया.
फायर बिग्रेड की पूरी टीम व स्थानीय लोगों की मदद से गाय को काफी देर बाद दलदल से निकाला. बता दें कि इस समय गोबिंद सागर झील सूखना शुरू हो जाती है. जिसके चलते झील का पानी सारा उतरने लगता है, जिसके बाद झील अधिकतर दलदल में तबदील होना शुरू हो गई है. इस दौरान अगर कोई भी व्यक्ति या पशु इस ओर जाता है तो वह इस दलदल में फंस जाता है.