हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जुखाला में कोरोना पॉजिटिव पर FIR दर्ज, लगभग 46 लोगों के कॉन्टेक्ट में आया संक्रमित - प्राइमरी कॉन्टेक्ट

कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स अस्पताल में सुरक्षा कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग मार्कंडेय की टीम ने ब्रह्मपुखर में सर्वे किया. जिसमें एक चैकाने वाला आंकड़ा सामने आया. अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति 46 लोगों के कॉन्टेक्ट में आ गया है. प्रशासन सभी लोगों को क्वारंटाइन करने में लगा हुआ है.

bilaspur
bilaspur

By

Published : Aug 8, 2020, 5:15 PM IST

बिलासपुर: जिला बिलासपुर के साथ सटे कोठीपुरा में निर्माणाधीन एम्स अस्पताल में सुरक्षा कर्मी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग मार्कंडेय की टीम ने ब्रह्मपुखर में सर्वे किया. जिसमें एक चैकाने वाला आंकड़ा सामने आया है. अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से एक कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति 46 लोगों के कॉन्टेक्ट में आ गया है.

इसमें से नौ ऐसे लोग हैं, जिनके कॉन्टेक्ट में यह व्यक्ति सीधा संपर्क में आया, जबकि 37 ऐसे लोग हैं, जिनका इस व्यक्ति के साथ सेकेंडरी कॉन्टेक्ट बना है. प्राइमरी कॉन्टेक्ट में संक्रमित के परिवार वाले ही नौ लोग हैं, जबकि सेकेंडरी कॉन्टेक्ट में ऐसे लोग हैं, जो इसके परिवार वाले लोगों के कॉन्टेक्ट में आए हैं.

यह जानकारी मार्कंडेय के बीएमओ डाॅ. श्याम वर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग मार्कंडेय की टीम ने इन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन कर दिया है. अभी इस संख्या में और इजाफा होने का अनुमान है क्योंकि अभी भी स्वास्थ्य विभाग मार्कंडेय खंड की टीम इस क्षेत्र में संक्रमित के कॉन्टेक्ट में आने वाले लोगों की अभी भी सूची बना कर उन्हें होम क्वारंटाइन करने में लगी हुई है.

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति के परिवार में से एक महिला आंगनबाड़ी केंद्र में तैनात है, जिसने कुछ दिन पूर्व ही लोगों को राशन व अन्य सामान वितरित किया था. यह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता जिन-जिन लोगों के संपर्क में आई है, उन सभी को भी होम क्वारंटाइन किया जा रहा है. इसके साथ ही इस व्यक्ति का एक भाई ट्रैक्टर चलाता है. इसकी कॉन्टेक्ट हिस्ट्री की भी जांच कर उन सभी लोगों को होम क्वारंटाइन किया जा रहा है.

वहीं, एसडीएम सदर ने एसपी बिलासपुर को पत्र लिख कर इस व्यक्ति व कंपनी के अधिकारी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग थी, जिन्होंने क्वारंटाइन के आदेशों की अवहेलना की. उधर, नम्होल चैकी के प्रभारी महेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति व कंपनी अधिकारी दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

पढ़ें:पानी बचाने के लिए नीति-नीयत जरूरी, राह दिखा रहा शिमला का आईआईएएस

ABOUT THE AUTHOR

...view details