हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छात्रा से अश्लील बातें करने के आरोपी शिक्षक पर FIR, फोरेंसिक जांच को भेजी जाएगी कॉल रिकॉर्डिंग - छात्रा के साथ अश्लील बातों का मामला

बिलासपुर में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापक द्वारा छात्रा के साथ फोन पर की गई अश्लील बातों का मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

teacher talking obscene to student in Bilaspur

By

Published : Nov 15, 2019, 2:38 PM IST

बिलासपुर: जिला में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापक द्वारा छात्रा के साथ फोन पर की गई अश्लील बातों का मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. शिकायतकर्ता छात्रा ने गुरुवार देर शाम एसपी साक्षी वर्मा के पास अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.

बता दें कि पुलिस ने फोन की रिकॉर्डिंग को भी अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही रिकॉर्डिंग को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा जा रहा है. वहीं, कॉलेज प्रशासन ने एक सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी का भी गठन किया गया है.

वीडियो रिपोर्ट.

यह कमेटी पूरे मामले की जांच करने में जुटी है. साथ ही बिलासपुर कॉलेज के छात्रों ने इस अध्यापक को हटाने की मांग उठाई है. छात्रों का कहना है कि यह अध्यापक 3 साल पहले भी ऐसे ही मामले में बिलासपुर कॉलेज में संलिप्त पाया गया था.

इसके बाद अध्यापक ने माफी मांग कर सारा मामला शांत करवाया था, लेकिन अब फिर से यही हरकतें सामने आ रही थी. इसे लेकर छात्रों ने अब इसकी निष्पक्ष जांच की मांगी है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर में माप तोल विभाग का कार्यालय में अक्सर रहता है ताला, 1 अधिकारी पर 5 जिलों का कार्यभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details