बिलासपुर: जिला में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राध्यापक द्वारा छात्रा के साथ फोन पर की गई अश्लील बातों का मामला पुलिस के पास पहुंच गया है. शिकायतकर्ता छात्रा ने गुरुवार देर शाम एसपी साक्षी वर्मा के पास अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस ने शिकायतकर्ता के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है.
बता दें कि पुलिस ने फोन की रिकॉर्डिंग को भी अपने कब्जे में ले लिया है. साथ ही रिकॉर्डिंग को जांच के लिए फोरेंसिक लैब में भेजा जा रहा है. वहीं, कॉलेज प्रशासन ने एक सेक्सुअल हरासमेंट कमेटी का भी गठन किया गया है.