हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

एक्शन मोड में सोनिया गांधी, द कश्मीर फाइल्स हिमाचल में टैक्स फ्री, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 15, 2022, 9:08 PM IST

पांच राज्यों में विधानसभा में हार के बाद कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी एक्शन मोड में आ गई है. उन्होंने पांच राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों (Sonia Gandhi has asked the PCC Presidents for resignation) से कहा है. कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स आजकल सबसे ज्यादा चर्चा में है. फिल्म का प्रमोशन बहुत ज्यादा नहीं हुआ, इसके बावजूद फिल्म को जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही. इस फिल्म को बीजेपी शासित प्रदेशों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें...

top news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

एक्शन मोड में सोनिया गांधी, पांच प्रदेश अध्यक्षों से मांगा इस्तीफा

पांच राज्यों में विधानसभा में हार के बाद कांग्रेस सुप्रीमो सोनिया गांधी एक्शन मोड में आ गई है. उन्होंने पांच राज्यों के कांग्रेस अध्यक्षों से इस्तीफा मांगा है. उन्होंने उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, गोवा और मणिपुर के पीसीसी अध्यक्षों (Sonia Gandhi has asked the PCC Presidents for resignation) से कहा है कि वे पीसीसी के पुनर्गठन की सुविधा के लिए अपना इस्तीफा दें. यहां पढ़ें पूरी खबर...

विधायक पेंशन को लेकर उड़ रही अफवाह पर सीएम जयराम का तंज, बोले- नौकरी छोड़कर चुनाव लड़ें कर्मचारी

हिमाचल विधानसभा बजट सत्र के आखिरी दिन मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर ने सदन में विधायकों को पेंशन (rumor of Himachal MLA pension) दिए जाने को लेकर उड़ रही अफवाह पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कर्मचारियों को चुनौती देते हुए कहा कि अगर पेंशन चाहिए तो चुनाव लड़ें. वे भी पेंशन के हकदार हो जाएंगे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

द कश्मीर फाइल्स हिमाचल में टैक्स फ्री, सीएम जयराम ने किया ऐलान

कश्मीरी पंडितों के पलायन पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स आजकल सबसे ज्यादा चर्चा में है. फिल्म का प्रमोशन बहुत ज्यादा नहीं हुआ, इसके बावजूद फिल्म को जबरदस्त माउथ पब्लिसिटी मिल रही. इस फिल्म को बीजेपी शासित प्रदेशों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. मंगलवार को हिमाचल में द कश्मीर फाइल्स को टैक्स फ्री करने का ऐलान सीएम जयराम ठाकुर ने किया है. यहां पढ़ें पूरी खबर..

हिमाचल में बैच वाइज भरे जाएंगे जेबीटी के रिक्त पद, सीएम जयराम ने किया ऐलान

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि प्रदेश के प्रशिक्षित जेबीटी युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर प्रदान करने के लिए राज्य सरकार शीघ्र ही शैक्षणिक संस्थानों में जेबीटी के रिक्त पदों को भरने के लिए बैच वाइज भर्ती शुरू करेगी. शिक्षकों की सभी उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि महामारी के बावजूद कर्मचारियों के वेतन में एक दिन की भी देरी नहीं हुई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

शिमला शहर के कई हिस्सों में धारा 144 लागू, डीसी ने जारी किए निर्देश, जानें वजह

बुधवार को देवभूमि क्षेत्रीय संगठन, देवभूमि सवर्ण मोर्चा, सवर्ण समाज ने शिमला जाम करने का ऐलान किया है जिसको देखते हुए जिला प्रशासन ने शहर के कई हिस्सों में धारा 144 लागू कर दी है. शहर में वाहनों की आवाजाही (Section 144 imposed in Shimla) को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है. शहर में वाहनों की आवाजाही को देखते हुए प्रशासन ने ये फैसला लिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल में धड़ों में बंटी कांग्रेस में विधायक नहीं मुख्यमंत्री बनने की मची होड़: सुरेश कश्यप

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Election 2022) को लेकर बीजेपी ने जोर-शोर से तैयारियां शुरू कर दी है. इसी कड़ी में मंगलवार को नाहन में भाजपा महिला मोर्चा का जिला स्तरीय महिला सम्मेलन (Suresh Kashyap reached the district level womens convention) आयोजित किया.सुरेश कश्यप ने कहा कि आज देश सहित हिमाचल प्रदेश में भी आने वाले दिनों में कांग्रेस पार्टी विलुप्त हो जाएगी. उन्होंने कहा कि हिमाचल में आज कांग्रेस पार्टी धड़ों में बंटी है. इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में महिला शक्ति अपनी अहम भूमिका निभाएगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

टेबल टेनिस और वेटलिफ्टिंग में स्थानीय खिलाड़ियों को मिलेगी बेहतर कोचिंग की फैसिलिटी: अनुराग ठाकुर

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Union Minister Anurag Thakur) खेलो इंडिया के माध्यम से नगरोटा बगवां विधानसभा क्षेत्र पहुंचे हुए थे जहां पर उनके द्वारा टेबल टेनिस और वेटलिफ्टिंग एकेडमी की शुरुआत की गई. अनुराग ठाकुर ने कहा कि खेलो इंडिया रेजिडेंशियल सेंट्रल वेटलिफ्टिंग, टेबल टेनिस का स्थानीय खिलाड़ियों को बेहतर कोचिंग की फैसिलिटी देगा. भविष्य में खिलाड़ी यहां पर खेल सकें और खेलों का आयोजन हो सके इसके लिए यहां सेंटर बनाया गया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

मैंने कभी नहीं कहा टिकट नहीं मिला तो कांग्रेस की जमानत करवा दूंगा जब्त: प्रकाश चौधरी

मंडी जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी का एक वीडियो खूब वायरल (prakash chaudhary viral video) हो रहा है. इस वीडियो में प्रकाश चौधरी अपनी ही पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को सरेआम चेतावनी देते हुए दिखाई और सुनाई दे रहे हैं. वायरल वीडियो को लेकर प्रकाश चौधरी ने सफाई दी है. आइए जानते हैं आखिर प्रकाश चौधरी ने क्या सफाई दी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

जबरन वसूली करते हुए फॉरेस्ट गॉर्ड गिरफ्तार, 14 हजार रुपये भी बरामद

फॉरेस्ट चेक पोस्ट पर तैनात एक फॉरेस्ट गॉर्ड को फ्यूल वुड लेकर पंजाब जा रहे वाहनों से जबरन उगाही करते हुए पकड़ा ( anti corruption bureau himachal arrested Forest Guard) है. विजिलेंस की टीम ने फॉरेस्ट गॉर्ड के विरुद्ध भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज (Case registered against Forest Guard under Corruption Act) कर फॉरेस्ट गॉर्ड को गिरफ्तार कर लिया है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

एग्जाम देकर घर जा रही स्कूली छात्रा को कार ने मारी टक्कर, गंभीर हालत में IGMC रेफर

मंडी जिले के सुंदरनगर में सड़क हादसे (Road accident in mandi) थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. मंगलवार को सुंदरनगर पुलिस थाना के तहत जड़ोल क्षेत्र में स्कूल से परीक्षा देकर घर वापस जा रही एक छात्रा को कार ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोगों ने छात्रा को निजी वाहन के माध्यम से सिविल अस्पताल सुंदरनगर पहुंचाया, जहां सिर पर गंभीर चोट होने के डॉक्टरों ने उसे आईजीएमसी शिमला रेफर कर दिया. डीएसपी सुंदरनगर दिनेश कुमार (DSP Sundernagar on Accident) ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस जांच में जुटी है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हिमाचल हाईकोर्ट का आदेश- शिमला नगर निगम चुनावों के लिए पुनर्सीमांकन पर यथा‍स्‍थिति रहेगी बरकरार

हिमाचल हाईकोर्ट में शिमला नगर निगम चुनाव के लिए पुनर्सीमांकन और रिजर्वेशन रोस्टर में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर दायर याचिका (reservation roster in Shimla Municipal Corporation election) की प्रारंभिक सुनवाई के बाद अगली सुनवाई तक यथास्थिति बनाये रखने के आदेश जारी किए गए हैं. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें :पंजाब और उत्तराखंड में जिन सीटों पर सीएम जयराम ने किया चुनाव प्रचार, जानिए वहां किसे मिली जीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details