बिलासपुर: प्रदेश में 12 मार्च से पांचवीं और आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू होने जा रही है. बिलासपुर जिला से 7749 बच्चे परीक्षा में शामिल होंगे. बोर्ड की ओर से सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जिला के हर ब्लॉक में संबंधित कक्षाओं के प्रश्न-पत्र भी पहुंच गए हैं और अध्यापकों की ड्यूटी भी लगा दी गई है. इन वार्षिक परीक्षाओं में पांचवी कक्षा के 3536 और आठवीं कक्षा के 3913 बच्चे भाग ले रहे हैं.
बता दें कि छात्रों को बिना परीक्षा पास किए अगली कक्षा में प्रवेश नहीं मिल पाएगा. फेल होने पर शिक्षा विभाग की ओर से छात्रों को दो महीनों का समय दिया जाएगा. इन दो महीनों में विद्यार्थी को फिर से एग्जाम देना पड़ेगा और उसे पास करना होगा. पास होने के लिए 33% अंक लाना अनिवार्य है.
शिक्षा विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार 33% और उससे ज्यादा अंक लेने वाले छात्रों को रिजल्ट घोषित होने के साथ ही समय पर सर्टिफिकेट भी देने होंगे. शैक्षणिक सत्र 2019-20 से नो डिटेंशन पॉलिसी को शिक्षा विभाग ने समाप्त कर दिया है.