बिलासपुर: जिला के घुमारवीं उपमंडल के बजोहा के रहने वाले प्रभु राम शर्मा ने सरकार से अपने बेटे की बीमारी को लेकर आर्थिक सहायता की गुहार लगाई है. प्रभु राम शर्मा का बेटा रमेश कुमार पिछले लगभग एक साल से किडनी की बीमारी से जूझ रहा है. कुछ समय पूर्व ही आईजीएससी अस्पताल में रमेश की एक किडनी को निकाला लिया गया था.
जमीन बेच कर करवाया बेटे की बीमारी, 81 साल की उम्र में पिता दिहाड़ी लगाकर खिला रहा परिवार को दो वक्त की रोटी
बिलासपुर में एक गरीब परिवार पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है. 82 साल की उम्र में पिता ने पिछले साल जमीन बेच कर अपने बेटे की किडनी का ऑपरेशन करवाया. जिसके बाद से परिवार किसी तरह बुजुर्ग पिता की कमाई से गुजर बसर कर रहा था, इसी दौरान बेटे की दूसरी किडनी भी खराब हो गई है.
डॉक्टरों को उम्मीद थी कि रमेश एक किडनी के सहारे भी जी सकता है, लेकिन अब उसकी दूसरी किडनी भी खराब होने की कगार पर है. प्रभु राम शर्मा बीपीएल परिवार से संबध रखते हैं और उनका बेटा ट्रैक्टर चलाता था. पिता ने अपनी जमीन बेच कर राकेश का ऑपरेशन करवाया, लेकिन एक बार फिर से बेटे की हालत खराब होने की वजह से परिवार के ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है.
बेटा बेड पर पड़ा है और 82 साल की उम्र में पिता दिहाड़ी लगाकर परिवार को दो वक्त की रोटी जुटा रहा है. बेटे की बीमारी के चलते पिता दवाइयों के पैसों का इंतजाम करने के लिए दर दर भटक रहे हैं. प्रभु राम शर्मा ने सरकार और लोगों से गुहार लगाई है कि वह थोड़ी आर्थिक मदद करके उनके बेटे की जिदंगी बचा सकते हैं.