बिलासपुर:श्री नैना देवी क्षेत्र में नशेड़ी पिता ने अपनी 12 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म के बाद फंदा लगाकर जान दे दी. नाबालिग ने परिजनों को इसकी जानकारी दी तो आरोपी पिता ने बंद कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.
पीड़ित नाबालिग की मां कहीं और रह रही हैं. वहीं, पिता के साथ दो बेटियां और एक बेटा रहता था, जबकि एक बेटी अपने नाना-नानी के पास रहती है. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस थाना कोट की टीम ने मौके पर पहुंचकर परिजनों और पीड़ित नाबालिग के बयान दर्ज कर लिए हैं. पुलिस ने शव को भी कब्जे में ले लिया है.
डीएसपी संजय शर्मा ने मामले की पुष्टि कर बताया कि इस संबंध में पुलिस थाना कोट में आईपीसी की धारा-376, 506 और पोक्सो एक्ट की धारा-4 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.