बिलासपुरः जिला के झंडूता खंड में घराण पीर छिंज मेले का आयोजन किया गया. विधायक जीत राम कटवाल ने मेले की अध्यक्षता की. साथ ही विधायक ने झंडूता में शुरु होने वाली याजनाओं की जानकारी भी दी.
झंडूता को जल्द मिलेगी 48 करोड़ पेयजल योजना- विधायक जीत राम कटवाल - विधायक जीत राम कटवाल
पीर छिंज मेला घराण की अध्यक्षता करते हुए विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता पेयजल समस्या को दूर करने के लिए 48 करोड़ रूपए योजना का जल्द शुरू होने की घोषणा की.
fair started in jhandutta
विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता के कोटधार की लगभग 19 पंचायतों में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लगभग 48 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की गई है. नाबार्ड़ से शीघ्र ही इस योजना की स्वीकृति मिलने वाली है. इस पेयजल योजना में गोविंद सागर झील से पानी उठाने की अनुमति बीबीएमबी से प्राप्त हो चुकी है. जिसमें कूटवोंगड़ से 80 लाख लीटर प्रतिदिन पानी उठाया जाएगा.