हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

झंडूता को जल्द मिलेगी 48 करोड़ पेयजल योजना- विधायक जीत राम कटवाल

पीर छिंज मेला घराण की अध्यक्षता करते हुए विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता पेयजल समस्या को दूर करने के लिए 48 करोड़ रूपए योजना का जल्द शुरू होने की घोषणा की.

fair started in jhandutta

By

Published : Sep 18, 2019, 11:48 PM IST

बिलासपुरः जिला के झंडूता खंड में घराण पीर छिंज मेले का आयोजन किया गया. विधायक जीत राम कटवाल ने मेले की अध्यक्षता की. साथ ही विधायक ने झंडूता में शुरु होने वाली याजनाओं की जानकारी भी दी.

विधायक जीत राम कटवाल ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र झंडूता के कोटधार की लगभग 19 पंचायतों में पेयजल समस्या को दूर करने के लिए लगभग 48 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार की गई है. नाबार्ड़ से शीघ्र ही इस योजना की स्वीकृति मिलने वाली है. इस पेयजल योजना में गोविंद सागर झील से पानी उठाने की अनुमति बीबीएमबी से प्राप्त हो चुकी है. जिसमें कूटवोंगड़ से 80 लाख लीटर प्रतिदिन पानी उठाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details