हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पशु मंडी किसान मेले का हुआ समापन, वीरेंद्र कंवर ने किसानों और पशुपालकों को किया सम्मानित - बिलासपुर के नैनादेवी

जिला बिलासपुर के नैना देवी में चार दिवसीय पशु मंडी किसान मेले का रविवार को समापन हो गया. इस समापन समारोह में कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर और प्रदेश बीजेपी मुख्य प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने शिरकत की.

fair at naina devi bilaspur

By

Published : Sep 22, 2019, 11:38 PM IST

नैना देवी/बिलासपुर: देवभूमि हिमाचल प्रदेश जहां अपनी आस्था व संस्कृति के लिए विश्वविख्यात है, तो वहीं ग्रामीण स्तर पर आयोजित होने वाले मेले भी आपसी मेल मिलाप और भाईचारे को भी दर्शाता है. ये बात पंचायतीराज और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने पशु मेले के दौरान कही.

बिलासपुर के नैना देवी हल्के स्थित सुई-सुरहाड में आयोजित चार दिवसीय पशु मंडी किसान मेले के समापन समारोह में पंचायतीराज और पशुपालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बतौर मुख्यतिथि शिरतकत की थी.

बता दें कि मेले के दौरान 250 किसानों और पशुपालकों ने भाग लिया जिसमें दुधारू नस्ल के पशुओं की जमकर बिक्री हुई. इसके साथ ही मेले में विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिताओं के साथ ही कुश्ती प्रतियोगिता भी आकर्षण का केंद्र रही. जिसमें विभिन्न उम्र के पहलवानों ने भाग लिया.

वीडियो.

कैबिनेट मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विजेताओं के साथ ही दुग्ध उत्पादकों को भी सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान वीरेंद्र कंवर ने जनता को प्रदेश की जयराम सरकार के विकासात्मक कार्यों की जानकारी भी दी. साथ ही 2022 तक किसानों की आय को दुगना करने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को साकार करने में प्रदेश सरकार द्वारा उचित कदम उठाये जाने की बात भी कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details