बिलासपुर:उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत (Harish Rawat Former CM of Uttarakhand) ने ईटीवी भारत से एक्सलूसिव बातचीत की (Exclusive interview of Harish Rawat) है. उन्होंने कहा कि डब्बल इंजन की सरकार ने जनता का पूरी तरह से खून चूस लिया है और जनता अब भारतीय जनता पार्टी की हकीकत को पूरी तरह से समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि हिमाचल की जनता अब डब्बल इंजन की सरकार का भ्रम तोड़गी और हिमाचल में इस बार इस सरकार के पहिए रुकेंगे.
हरीश रावत ने कहा कि हिमाचल में वह जहां पर भी जा रहे हैं, वहां आज भी स्व. वीरभद्र सिंह को याद किया जाता है. जिससे पता चलता है कि हिमाचल में उनकी कितनी लोकप्रियता है. स्व. वीरभद्र सिंह हमारे एक सामूहिक विश्वास के प्रतीक थे और हमेशा रहेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल के साथ जो व्यवहार किया है, वह बहुत चिंतनीय है. उन्होंने कहा कि उतराखंड की भौगोलिक स्थित सब जानते हैं और झूठ बोलकर भाजपा ने वहां अपनी सरकार बनाई है. (Harish Rawat on JP Nadda).