बिलासपुर: जुखाला में पूर्व सैनिकों ने चीन के खिलाफ जमकर विरोध प्रदर्शन किया. ऋषि मार्कंडेय भूतपूर्व सैनिक परिवहन सहकारी एवं कल्याण सभा समिति जुखाला ने गसौड चौक पर चाइना का पुतला जलाकर अपना विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.
समिति के अध्यक्ष कैप्टन सुरेंद्र कुमार राणा ने रोष रैली निकलते चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और गसौड चौक के पास एनएच के साथ चाइना के राष्ट्रपति का पुतला जलाया. वहीं, चाइना के सामान का भी बहिष्कार किया.
कैप्टन सुरेंद्र कुमार ने कहा कि चीन ने भारत के निहत्थे सैनिकों पर हमला करके अपनी कायरता का परिचय दिया है. इसका जवाब भारत बहुत मजबूत तरीके से देगा. उन्होंने कहा कि अब भारत 1962 वाला भारत नहीं है. अब भारतीय सेना आधुनिक हथियारों से लैस है. इस समय भारतीय सेना पूरी दुनिया में पहले नंबर पर है.