हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश में हर गर्भवती महिला के होंगे कोरोना टेस्ट, सरकार ने जारी की नोटिफिकेशन

प्रदेश में अब गर्भवती महिलाओं के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिए गए हैं. टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद महिला की डिलीवरी करवाई जाएगी. इस संदर्भ में प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है.

Every pregnant woman will have corona test in Himachal
प्रदेश में हर गर्भवती महिला के होंगे कोरोना टेस्ट

By

Published : Jun 12, 2020, 5:38 PM IST

बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश में अब गर्भवती महिलाओें के कोविड-19 के टेस्ट किए जाएंगे. डिलीवरी के एक सप्ताह पहले गर्भवती महिलाओं को कोरोना टेस्ट होगा. टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद महिला की डिलीवरी करवाई जाएगी. इस संदर्भ में प्रदेश सरकार ने सभी जिलों में नोटिफिकेशन भी जारी कर दी है.

वहीं, महिला रोग विशेषज्ञों के लिए विशेष प्रशिक्षण भी दिया गया है. हर गर्भवती महिला का कोरोना टेस्ट अनिवार्य किया गया है. मामले की पुष्टि करते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारी और कोविड नोडल अधिकारी डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि इस संदर्भ में जिला अस्पताल में आदेश जारी कर दिए हैं. जिसके मुताबिक किसी भी गर्भवती महिला की डिलीवरी कोरोना टेस्ट के बिना नहीं होगी.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, स्वास्थ्य विभाग की टीमें डोर-टू-डोर जाकर भी गर्भवती महिलाओं का जागरूक कर रही है. डॉ. परविंद्र सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग लोगों से भी अपील कर रहे है कि गर्भवती महिलाओं की डिलीवरी घरों में न करवाई जाए. अगर कोई महिला गर्भवती है और वह अपना इलाज घर में ही आयुर्वेदिक तरीके से कर रही है तो इस बात की सूचना भी सूचना स्वास्थ्य विभाग का दें.

गौरतलब है कि हिमाचल में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग आए दिन कोरोना से लड़ने के लिए नए प्लान तैयार कर रहा है.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अभी तक बिलासपुर जिला में कुल 24 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. जिनमें से 13 लोग ठीक हो चुके हैं. साथ ही अब 11 लोगों का इलाज कोविड अस्पताल चांदपुर और नेरचौक में किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: ड्यूटी के साथ मास्क बना रहीं ये महिला कर्मचारी, अब तक 200 लोगों को बांट चुकीं हैं मास्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details