हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

दुकानें तो खुलीं लेकिन नहीं पहुंच रहे खरीददार, ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में दुकानदारों ने सुनाई दास्तां

By

Published : May 6, 2020, 2:39 PM IST

Updated : May 6, 2020, 3:24 PM IST

ईटीवी भारत के विशेष बातचीत में बिलासपुर की गांधी मार्किट में स्थित दुकानदार नवीन सोनी ने कहा कि शादियां, जन्मदिन पार्टी व अन्य कार्यक्रमों के चलते उनका काम ज्यादा होता था, लेकिन अब यह सारे प्रोग्राम लिमिटेड हो गए हैं, जिसके चलते अब खरीददार यहां पर नहीं पहुंच रहे हैं. जिसके कारण उन्हें व्यापारिक दृष्टि से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

bilaspur news, बिलासपुर न्यूज
ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में दुकानदारों ने सुनाई दास्तां

बिलासपुर:प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेशानुसार लॉकडाऊन में दी गई पांच घंटों की ढील में एक तरफ जहां स्थानीय लोगों ने राहत ली है वहीं, इसी बीच बिलासपुर शहर के दुकानदार थोड़े नाखुश भी दिखाई दिए. दुकानदारों का कहना है कि पहले आम दिनों की भांति अब ग्राहक ना के बराबर पहुंच रहे हैं.

ईटीवी भारत के विशेष बातचीत में बिलासपुर की गांधी मार्किट में स्थित दुकानदार नवीन सोनी ने कहा कि शादियां, जन्मदिन पार्टी व अन्य कार्यक्रमों के चलते उनका काम ज्यादा होता था, लेकिन अब यह सारे प्रोग्राम लिमिटेड हो गए हैं, जिसके चलते अब खरीददार यहां पर नहीं पहुंच रहे हैं. जिसके कारण उन्हें व्यापारिक दृष्टि से भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

वीडियो.

नवीन सोनी ने कहा कि बाहरी राज्यों से उनका सामान आता है, लेकिन अब बाहरी राज्यों से सामान आना बंद हो गया है साथ ही वह स्वयं बाहरी राज्यों में नहीं जा पा रहे हैं. जिसके कारण न्यू कोलेक्शन भी उनके पास नहीं पहुंच रही है. जिससे ज्यादा दिक्कतें सामने आ रही हैं.

ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में दुकानदारों ने सुनाई दास्तां

व्हाट्सएप के माध्यम से खरीददारों को बता रहे सामान

दुकानदार नवीन सोनी का कहना है कि वह अब व्हाट्सएप के माध्यम से लोगों को अपनी गिफ्टस की कोलेक्शन बता रहे हैं. अगर डिमांड आती है तो वह होम डिलीवरी भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-इसी महीने घोषित होगा 10वीं कक्षा का रिजल्ट, लॉकडाउन के बाद होगी कक्षा 12वीं की ये परीक्षाएं

Last Updated : May 6, 2020, 3:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details