बिलासपुर: पंचायती राज चुनाव के लिए घुमारवीं बीडीओ कार्यालय के प्रांगण में तृतीय चरण के इलेक्शन के लिए बैलेट पेपर पर उम्मीदवारों के नाम अंकित करने के कार्य के दौरान कर्मचारियों ने हंगामा कर दिया. प्रशासन के अनुसार कुछ उम्मीदवारों के नाम बैलेट पेपर पर गलत लिखने के कारण हंगामा हुआ है. जबकि कर्मियों का कहना है कि हंगामे का कारण ड्यूटी के दौरान खाने-पीने की कोई व्यवस्था न होना था.
मंगलवार को दिन के समय घुमारवीं बीडीओ ब्लॉक में बैलेट पेपर लिख रहे कर्मचारियों ने प्रशासन और ब्लॉक अधिकारी के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कर्मचारियों ने बताया कि वे चुनावी ड्यूटी पूरी करने सुबह सात बजे घर से निकलते हैं. शाम छह बजे तक बैलेट पेपर लिखने के दौरान उन्हें खाने के नाम पर ठंडी चाय और ब्रेड पकौड़ा दिया जाता है. ड्यूटी पर तैनात कर्मियों के लिए लंच की व्यवस्था होती है, लेकिन ऐसी कोई सुविधा उन्हें नहीं दी जा रही है.
कर्मचारियों ने किया हंगामा
वहीं, दूसरी ओर प्रशासन का कहना है कि बैलेट पेपर पर कुछ कर्मचारियों ने उम्मीदवारों के गलत नाम अंकित किए थे. उन्हें उनकी गलती बताई गई और उसे सुधारकर संजीदगी के साथ कार्य करने के लिए कहा गया. इसी बात को लेकर कर्मचारियों की टीम ने हंगामा कर दिया