हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिलासपुर में PWD कर्मचारी निकला कोरोना पाॅजिटिव, PGI चंडीगढ़ में हुई पुष्टि - bilaspur news

पीडब्लयूडी ऑफिस बिलासपुर में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. संक्रमित व्यक्ति कैंसर से पीड़ित है. इसका कोरोना टेस्ट चंडीगढ़ पीजीआई में पॉजिटिव आया है.

HPPWD bilaspur
HPPWD bilaspur

By

Published : Jul 27, 2020, 3:36 PM IST

Updated : Jul 27, 2020, 4:04 PM IST

बिलासपुर:पीडब्लयूडी ऑफिस बिलासपुर में कार्यरत एक कर्मचारी कोरोना पाॅजिटिव पाया गया है. इस संक्रमित व्यक्ति का कोरोना टेस्ट चंडीगढ़ पीजीआई में हुआ था और व्यक्ति कैंसर से भी पीड़ित है.

वहीं, हैरान करने की बात है कि कोरोना संक्रमित व्यक्ति सोमवार सुबह ड्यूटी देने के लिए बिलासपुर ऑफिस में पहुंचा हुआ था, जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर को पीजीआई की रिपोर्ट आने पर व्यक्ति के पाॅजिटिव होने की जानकारी प्राप्त हुई. खबर लिखे जाने तक पाॅजिटिव व्यक्ति कार्यालय में ही मौजूद था. स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत प्रभाव से इसकी जानकारी पीडब्लयूडी विभाग को दी है. खबर की पुष्टि बिलासपुर सीएमओ डाॅ. प्रकाश दडोच ने की.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार उक्त व्यक्ति बिलासपुर नगर के साथ लगते रघुनाथपुरा गांव का बताया जा रहा है. वहीं, मौके पर 108 एंबुलेंस भी रवाना हो गई है. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही क्षेत्र को पूरी तरह से सील कर दिया जाएगा. पाॅजिटिव कर्मचारी के क्लोज काॅन्टेक्ट में आने वाले हर व्यक्ति का कोरोना टेस्ट लिया जाएगा. साथ ही विभाग के हर अधिकारी व कर्मचारी को क्वारंटाइन करने के आदेश जारी किए गए हैं.

पढ़ें:हिमाचल रेजिमेंट की जगह हिमालयन रेजिमेंट की मांग, CM ने केंद्र के समक्ष रखा प्रस्ताव

Last Updated : Jul 27, 2020, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details